महनार में वाया नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की हुई मौत

महनार। थाना क्षेत्र के समस्तपुर पंचायत के भरहों गांव में नहाने के दौरान वाया नदी में डूबने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला। युवक की मौत को लेकर कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 10:58 PM (IST)
महनार में वाया नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की हुई मौत
महनार में वाया नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की हुई मौत

महनार। थाना क्षेत्र के समस्तपुर पंचायत के भरहों गांव में नहाने के दौरान वाया नदी में डूबने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला। युवक की मौत को लेकर कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के समस्तपुर पंचायत के भरहों गांव में वाया नदी में डूबने से नाथू पासवान के 36 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पासवान की मौत हो गई। बताया गया कि देवेंद्र पासवान शनिवार को वाया नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान वह नदी में डूब गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए इसकी सूचना महनार के सीओ रमेश प्रसाद सिंह को दी। जिसके बाद सीओ पुलिस बल के साथ शनिवार को ही मौके पर पहुंचे और शव को नदी में तलाशने का अभियान शुरू कराया।

बताया गया कि प्रारंभिक तलाश में जब कुछ नहीं मिला तो रविवार को एसडीआरएफ की टीम को शव की तलाशी हेतु लगाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने शव को काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाला। महनार सीओ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र पासवान आठ बच्चों का पिता हैं। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।

घटना के बाद से स्वजनों में मातम है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, सरमस्तपुर पंचायत की मुखिया चंद्रकला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राय, लोजपा नेता सुरेश भगत आदि ने देवेंद्र पासवान की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी