सोनपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से युवक एवं किशोरी की मौत

वैशाली। बाढ़ के पानी में डूबकर सोनपुर के दो अलग-अलग स्थानों पर किशोरी समेत दो लोगों की म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 11:25 PM (IST)
सोनपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से युवक एवं किशोरी की मौत
सोनपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से युवक एवं किशोरी की मौत

वैशाली। बाढ़ के पानी में डूबकर सोनपुर के दो अलग-अलग स्थानों पर किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना से दोनों के घरों में कोहराम मच गया है। पहली घटना सोनपुर के पहलेजा शाहपुर दियारा में घटित हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इंटर का एक छात्र लगभग 18 वर्षीय नीतीश कुमार मवेशी चारा के लिए जा रहा था। इसी दौरान पांव फिसलने से वह बाढ़ की पानी से लबालब भरे गड्ढे में गिर गया। इस घटना के बाद आनन-फानन में उसके परिवार वाले तथा ग्रामीणों ने उसे यहां के अनुमंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नीतीश पहलेजा शाहपुर दियारा के रिटायर्ड रेलकर्मी टीपन राय का पुत्र था। इस घटना के बाद हास्पिटल में ही मृतक के स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। स्वजनों ने बताया कि नीतीश अपने मवेशियों का चारा लाने अपने खेत में जा रहा था। इसी दौरान पांव फिसलने से वह बगल के पानी से भरे गढ्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

डूबने की दूसरी घटना रसूलपुर पंचायत के गंगा पार मिर्जापुर में घटित हुई। यहां उमेश सिंह की 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी पैर फिसलने से बाढ़ की पानी में डूब गई। उसे जब तक लोग अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। इस घटना से उक्त किशोरी के घर में कोहराम मच गया है। इसी बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे सोनपुर के विधायक डा. रामानुज प्रसाद भी मृतिका के घर पर पहुंच गए उन्होंने स्वजनों को सांत्वना दी। गौरतलब है अभी सोनपुर का लगभग 15 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है। ऐसे में लोगों की जीवन सांसत में फंसा हुआ है।

chat bot
आपका साथी