धूमधाम से हुई देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

संवाद सूत्र, हाजीपुर : देवताओं के अभियंता शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना पूरे धूमधाम से हुई। शहर के औद्योगिक क्षेत्र और तकनीकी प्रतिष्ठानों में पूजा की धूम रही। देवताओं के शिल्पी व सृष्टि के रचनाकार भगवान ब्रह्मा के औरस पुत्र है भगवान विश्वकर्मा। सोमवार को पूजा को लेकर पूरे जिले में विशेष चहल-पहल रही। हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया था। दर्जनों फैक्ट्रियां रंग-बिरंगी झालर, रौलेक्स, रंगीन बत्तियों से सजाई गई थी। फैक्ट्री के श्रमिक भी आम दिनों से हटकर नए वस्त्रों में सजे-संवरे नजर आ रहे थे। कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई । इस दौरान पूजन-हवन, आरती समेत विभिन्न मशीनों एवं उपकरणों का पूजन किया गया। साथ ही मंगलवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:13 PM (IST)
धूमधाम से हुई देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
धूमधाम से हुई देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

वैशाली। देवताओं के अभियंता शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना पूरे धूमधाम से हुई। शहर के औद्योगिक क्षेत्र और तकनीकी प्रतिष्ठानों में पूजा की धूम रही। सोमवार को पूजा को लेकर पूरे जिले में विशेष चहल-पहल रही। हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया था। दर्जनों फैक्ट्रियां रंग-बिरंगी झालर, रौलेक्स, रंगीन बत्तियों से सजाई गई थी। फैक्ट्री के श्रमिक भी आम दिनों से हटकर नए वस्त्रों में सजे-संवरे नजर आ रहे थे। कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई । इस दौरान पूजन-हवन, आरती समेत विभिन्न मशीनों एवं उपकरणों का पूजन किया गया। साथ ही मंगलवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

chat bot
आपका साथी