दूसरे दिन भी जारी रहा स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार

वैशाली। वेतन नहीं तो काम नहीं के तहत स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस कार्यालय का घेराव किया और धरना दिया। धरना सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक बकाए वेतन का भुगतान समेत अन्य आठ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:40 PM (IST)
दूसरे दिन भी जारी रहा स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार
दूसरे दिन भी जारी रहा स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार

वैशाली। वेतन नहीं तो काम नहीं के तहत स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस कार्यालय का घेराव किया और धरना दिया। धरना सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक बकाए वेतन का भुगतान समेत अन्य आठ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को जारी रखते हुए 26 सितंबर को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं रेफरल अस्पताल समेत सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का घेराव करते हुए टीकाकरण सहित तमाम कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।

सभा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष सह आशा संघर्ष समिति के जिलामंत्री शंकर कुमार गुप्ता, राजेश रंजन, मालती कुमारी, मुन्नी देवी, भृगुनंदन झा, निर्मला कुमारी, संध्या कुमारी, सरिता कुमारी, पूनम कुमारी, गणेश मलिक, मनोज कुमार, राधा सिन्हा, आशा देवी, शांति देवी, माला देवी, ललित कुमार, रीणा प्रसाद राय, सुरेंद्र राय, किरण कुमारी, बीणा कुमारी, अरूण कुमार ¨सह, संजीव कुमार राय, संजय कुमार देवव्रत, राधा सिन्हा, कुमारी आशा, जानकी देवी, ब्रह्मदेव राय, वसंती देवी, दिलीप कुमार साह, मालती कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने अपने विचार करते हुए कहा कि जब तक बकाए वेतन भुगतान समेत अन्य आठ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक कार्य बहिष्कार करते हुए सीएस कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सभा की अध्यक्षता राकेश कुमार ¨सह ने की। बाद में संघ के जिलामंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएस से मिलकर प्रधान सचिव के नाम संबोधित आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन दिया। स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी