ईसीआरकेयू के महिला एवं युवा कमिटी का गठन किया गया

ईसीआरकेयू मुख्यालय में सोमवार को द्वितीय मुख्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर मुख्यालय शाखा के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी एवं शाखा मंत्री राकेश प्रकाश सिंह ने मुख्यालय शाखा में केंद्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव केंद्रीय सहायक महामंत्री मनीष कुमार एवं केंद्रीय महिला पदाधिकारी मृदुला कुमारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:51 PM (IST)
ईसीआरकेयू के महिला एवं युवा कमिटी का गठन किया गया
ईसीआरकेयू के महिला एवं युवा कमिटी का गठन किया गया

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

ईसीआरकेयू मुख्यालय में सोमवार को द्वितीय मुख्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर मुख्यालय शाखा के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी एवं शाखा मंत्री राकेश प्रकाश सिंह ने मुख्यालय शाखा में केंद्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, केंद्रीय सहायक महामंत्री मनीष कुमार एवं केंद्रीय महिला पदाधिकारी मृदुला कुमारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात केंद्रीय सहायक महामंत्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में मुख्यालय शाखा द्वारा ईसीआरकेयू मुख्यालय शाखा के महिला कमिटी एवं युवा कमिटी का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय शाखा के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष छबीला प्रसाद, जया लक्ष्मी, सहायक सचिव फजल इमाम, किशोर कुमार, संगठन सचिव रवि कुमार, मुकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रघुबीर पासवान, शाखा परिषद सदस्य मनीष राज, प्रीति प्रिया, दिव्य प्रकाश, ममता वर्मा एवं रंजीत कुमार सहित तमाम शाखा पदाधिकारी मौजूद रहें।

इस अवसर पर केंद्रीय महिला पदाधिकारी मृदुला कुमारी ने ईसीआरकेयू मुख्यालय शाखा के महिला कमिटी के नवमनोनीत महिला पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। नवमनोनीत महिला पदाधिकारियों में सविता भारती को अघ्यक्ष, मीना देवी एवं रजनी अलंकार को कार्यकारी अध्यक्ष, सुमन, शिवानी कुमारी, सुरिन्दर कौर, दिव्या पांडेय, प्रियंका कुमारी, गरिमा सिंह, श्रुति, कुंती कुमारी लकड़ा, नेहा यादव एवं सरिता वर्मा को उपाध्यक्ष, अंजुम नसीम को शाखा मंत्री, कुमारी पूनम सिंह एवं निशी कुमारी संयुक्त सचिव, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, निशा कुूमारी, सिकु कुमारी, रूपम कुमारी, श्रद्धा कुमारी, लकी कुमारी, रेणु, संगीता एवं रश्मि को सहायक सचिव, नूतन कुमारी, सश्मिता स्वायन, ममता वर्मा, प्रिति प्रिया, शशि कुमारी, शिल्पी, एकता श्रीवास्तव, विभा सिंह, धुमाली ठाकुर, श्यामला एवं संगीता को संगठन सचिव, विनिता सिन्हा को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। ईसीआरकेयू मुख्यालय शाखा के युवा कमिटी के नवमनोनीत पदाधिकारियेां को केंद्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने माला पहनाकर ईसीआरकेयू में स्वागत किया।

नवमनोनीत युवा पदाधिकारियों में अभिषेक उपाध्याय को अध्यक्ष, संजय कुमार एवं श्री पंकज कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, शशि कान्त सिंह, दीपक कुमार, ज्योतिष सिंह, गौरव कुमार, वैभव कुमार, ललित कुमार, भीष्म कुमार, रंजीत कुमार, प्रभूनाथ, आशीष कुमार को उपाध्यक्ष, मनीश राज को शाखा मंत्री, मंटू कुमार एवं मनोज कुमार यादव को संयुक्त शाखा सचिव, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, नीतेश कुमार, नवीन कुमार त्रिपाठी, लोकेश कुमार शिवम, चमन कुमार, सोनू कुमार, मो. नसीम, निर्भय कुमार, आमोद कुमार, सतेंद्र कुमार को सहायक सचिव, मो. मकबूल आलम, निखिल कुमार, संतोष कुमार, रमेश कुमार, श्याम कुमार, फणीभूषण, कृष्ण कुमार, राम मिलन कुमार को संगठन सचिव, विकास कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर शत्रुधन कुमार पासवान, सुरजीत सिंह राठौर एवं रामनरेश राय के साथ-साथ सैंकड़ों मुख्यालय कर्मचारी ने ईसीआरकेयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

chat bot
आपका साथी