वैक्सीनेशन लक्ष्य को पूरा करने को डीएम ने गठित किया जिला वार रूम

जिले में चल रहे टीकाकरण कार्य का संचालन एवं अनुश्रवण के लिए प्रतिनियुक्त जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर टीकाकरण की गति बढ़ाने को लेकर वैक्सीनेशन वार रूम का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:13 PM (IST)
वैक्सीनेशन लक्ष्य को पूरा करने को डीएम ने गठित किया जिला वार रूम
वैक्सीनेशन लक्ष्य को पूरा करने को डीएम ने गठित किया जिला वार रूम

जागरण संवाददाता, हाजीपुरं:

जिले में चल रहे टीकाकरण कार्य का संचालन एवं अनुश्रवण के लिए प्रतिनियुक्त जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर टीकाकरण की गति बढ़ाने को लेकर वैक्सीनेशन वार रूम का गठन किया गया है। इसका संचालन समाहरणालय के जिला परिषद सभाकक्ष में किया जाएगा। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने वैक्सीनेशन वार रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि वार रूम में प्रतिनियुक्त सभी नोडल पदाधिकारी आपस मे समन्वय स्थापित कर प्रखंड स्तर पर बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, जीविका प्रखंड समन्वयक आदि के साथ लगातार संपर्क करते हुए उनका सहयोग करेंगे, साथ ही कम समय में अधिक टीकाकरण कराने के लिए सभी को प्रेरित करेंगे। इस दौरान जिला स्तर पर बनाई गई कार्ययोजना का दैनिक आधार पर पूरा कराना सुनिश्चित करेंगें। इसके लिए एक दिन पहले आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को देंगे। प्रत्येक दिन के कार्ययोजना के अनुरूप हुए कार्य का सभी नोडल पदाधिकारी मिलकर प्रतिवेदन तैयार करेंगे एवं किस स्तर पर कमी हुई उसे चिन्हित कर अगले दिन सुधार का उपाय सुनिश्चित करेंगे। वैक्सीनेशन वार रूम का संचालन उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीना की अध्यक्षता में होगा, जिसमें आवश्यक सहयोग सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन करेंगे। इसके वरीय नोडल प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता कहकशां एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार होंगे। नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ.सत्येन्द्र कुमार ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति, डीपीओ आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इस दौरान बताया गया कि जिले में कार्ययोजना के अनुरूप चल रहे मैसीव वैक्सीनेशन ड्राइव में पातेपुर में 1364, लालगंज में 1340, वैशाली में 1290, पटेढ़ी बेलसर में 990, बिदुपुर में 1810, भगवानपुर में 1720, महनार में 670, राजापाकर में 1500, हाजीपुर में 1740 आदि को टीका लगाया गया। उप विकास आयुक्त ने महनार, देसरी, राघोपुर, सहदेई बुजुर्ग आदि प्रखंडों के लिए निर्धारित के लक्ष्य को पूरा कराने का निदेश दिया। सेकंड डो•ा एवं 45 वर्ष से अधिक के टीके का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना है। इसके साथ ही रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर, प्रभावशाली व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टीकाकरण को कैसे गति प्रदान की जाए इसका उपाय खोजेंगे साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने में सहयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी