भगवानपुर में भीड़ को लेकर कॉलेज में बना टीकाकरण केंद्र

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में 18 से 44 साल तक के लोगों को करोना वैक्सीन लगाए जाने के दौरान भारी भीड़ के बीच फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नहीं होने को लेकर कॉलेज में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:31 PM (IST)
भगवानपुर में भीड़ को लेकर कॉलेज में बना टीकाकरण केंद्र
भगवानपुर में भीड़ को लेकर कॉलेज में बना टीकाकरण केंद्र

संवाद सूत्र,सराय : भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में 18 से 44 साल तक के लोगों को करोना वैक्सीन लगाए जाने के दौरान भारी भीड़ के बीच फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नहीं होने को लेकर कॉलेज में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में 18 से 44 साल तक के लोगों का टीका लगाने की व्यवस्था की गई थी। जिसे लेकर अस्पताल में लोगों की भीड़ काफी रहती थी। इसे लेकर यहां फिजिकल डिस्टेसिग का पालन नहीं हो पा रहा था। इसे लेकर अस्पताल प्रभारी ने जीए हाईस्कूल भगवानपुर में ही वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की। इधर टीका लेने वाले लोगों की भीड़ सुबह 9 बजे से ही वैक्सीन लेने के जमा होने लगी। वैक्सीन लेने आयी महिला रुची कुमारी ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही हम लोग आकर लाइन में खड़े हैं, लेकिन वैक्सीन देने के लिए डाक्टर 11 बजे आए हैं। हमारे मोबाइल पर सुबह 9 बजे ही वैक्सीन लेने के लिए मैसेज आया हुआ था। लेकिन 12 बजे तक हमारा नंबर नहीं आया। वहीं अस्पताल के प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में जगह की कमी के कारण वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ काफी होने लगती थी। जिससे फिजिकल डिस्टेसिग का पालन नहीं हो पता था। जिसे लेकर जीए हाईस्कूल भगवानपुर में वैक्सीन दिलवाने की व्यवस्था की गई है। जिससे लोगों को आसानी से वैक्सीन लग पाए और फिजिकल डिस्टेसिग का पालन हो सके। साथ ही महामारी बढ़ने का खतरा कम हो सके।

chat bot
आपका साथी