पंडाल के पास बनेगा टीकाकरण कैंप

जागरण संवाददाता हाजीपुर चेहल्लुम पर्व 28 सितंबर एवं दुर्गा पूजा कलश स्थापन 7 अक्टूबर से प्रा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:19 AM (IST)
पंडाल के पास बनेगा टीकाकरण कैंप
पंडाल के पास बनेगा टीकाकरण कैंप

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

चेहल्लुम पर्व 28 सितंबर एवं दुर्गा पूजा कलश स्थापन 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर विजयादशमी तक मनाया जाना है। इस मौके पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल के संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में हाजीपुर सीओ कृष्ण कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बिदुपुर सीओ रवि राज, पटेढ़ी बेलसर सीओ ममता रानी, भगवानपुर सीओ रानू ठाकुर, राघोपुर सीओ सचिद्र कुमार, वैशाली बीडीओ रजत कुमार के अलावा शहीद ए आजम कमेटी के सचिव मो. नसीम अहमद, मो. शाहिद खान, मो. सनाउल्लाह, मो. नईम अंसारी आदि उपस्थित थे। बैठक में भारत सरकार गृह मंत्रालय के कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए दिए गए दिशा- निर्देश के आलोक में लगाए गए प्रतिबंधों के आलोक में किसी तरह का जुलूस नहीं निकालने और अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही निषेधाज्ञा आदेश का अनुपालन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति स्थापना पंडाल का निर्माण किया जाएगा, लेकिन मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किए जाएंगे। डीजे का प्रयोग बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा। पूजा समिति के सदस्यों को सलाह दिया गया कि अनिवार्य रूप से कोविड-19 का टीका अवश्य ले लें, ताकि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने के बाद बीमारी होने की आशंका नहीं हो। पूजा स्थल पर आने-जाने के लिए अलग-अलग घेराबंदी किया जाए ताकि भीड़ में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति संपर्क में नहीं आ सकें। स्वास्थ्य विभाग से महत्वपूर्ण पूजा पंडालों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के विशेष कैंप की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी