परीक्षा में कदाचार करते दो परीक्षार्थी निष्कासित
परीक्षा में कदाचार करते दो परीक्षार्थी निष्कासित
कदाचार करते दो परीक्षार्थी को पकड़ा गया।
Publish Date:Thu, 21 Feb 2019 05:13 PM (IST) Author: Jagran
वैशाली । बिदुपुर प्रखण्ड के रजासन स्थित रॉयल हेरिटेज एजुकेशन कॉलेज में प्रथम दिन मैट्रिक बोर्ड के परीक्षा के दौरान द्वितीय सीटिंग में कदाचार करते दो परीक्षार्थी को पकड़ा गया। दोनो परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निष्कासित परीक्षार्थी अको बिदुपुर थाना में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।