भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

फोटो--08 - पहले से चल रहे निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर निर्माण कराने के विवाद में मारपीट संवाद सहयोगी महनार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:12 AM (IST)
भूमि विवाद में दो पक्षों में  मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

वैशाली । देसरी थाने के सुल्तानपुर वार्ड नंबर 15 में भूमि विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में कराया गया। घटना के संबंध में दयाशंकर राय की पत्नी रीता देवी ने बताया कि घर के पास विवादित जमीन को लेकर पहले से देसरी थाने में मामला दर्ज है। इस भूमि पर धारा 144 की कार्रवाई भी चल रही है। इसके बावजूद दूसरे पक्ष जबरन घर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जब इसकी शिकायत करने थाना पर गए हुए थे। इसी दौरान बसंत राय, मिथिलेश राय, बल्लम राय आदि ने उनके परिवार के साथ मारपीट और घर में लूटपाट की। आरोप है कि घर के बक्से को तोड़कर एक लाख रुपये मूल्य का सामान भी लूट ले गए। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान घर की महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए रीता देवी एवं मंजू देवी के कपड़े फाड़ दिए और नाक-कान में पहने आभूषण भी छीन लिए। इस दौरान बसंत राय, मिथिलेश राय, बल्लम राय, भंतु राय, रूबी देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी आदि ने उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। इस मारपीट की घटना में मनीष कुमार, उज्ज्वल कुमार, रीता देवी देवी, मंजू देवी, शैला देवी आदि गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में कराया गया है।

chat bot
आपका साथी