हाजीपुर शहर की दो दर्जन सड़कों का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण

हाजीपुर शहर के लोगों की परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है। शहर की दो दर्जन सड़कों का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण होगा। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस दिशा में विभागीय अफसरों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:45 PM (IST)
हाजीपुर शहर की दो दर्जन सड़कों का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण
हाजीपुर शहर की दो दर्जन सड़कों का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

हाजीपुर शहर के लोगों की परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है। शहर की दो दर्जन सड़कों का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण होगा। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस दिशा में विभागीय अफसरों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की पहल पर विभाग ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई शुरू की है। उम्मीद की जा रही है कि चालू वर्ष में शहर की सभी जर्जर हो चुकी सड़कें चकाचक दिखने लगेगी।

हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने मंगलवार को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मंत्रालय में मुलाकात की। विधायक ने हाजीपुर शहर की लगभग दो दर्जन सड़क के जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण हेतु विभाग से मंजूरी देकर त्वरित कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया। सड़कों के निर्माण कार्य के लिए हाजीपुर के विधायक सिंह ने लगभग 2 सप्ताह पहले भी पथ निर्माण मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर अनुरोध किया था। उसी वक्त पथ निर्माण मंत्री ने नवीन ने उन्हें आश्वस्त किया था कि हाजीपुर में सड़क निर्माण संबंधी सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा।

पथ निर्माण मंत्री नवीन को विधायक ने बताया कि सड़कों के चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने पथ निर्माण विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र समर्पित कर दिया है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि हाजीपुर से भेजे गए सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिलकर लौटने के बाद हाजीपुर विधायक ने बताया कि दो दर्जन सड़क के अलावा लगभग अन्य सभी सड़कों का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। जिसका आदेश इस सप्ताह में मिल जाएगा। बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य नगर परिषद के माध्यम से शुरू कर दिया जाएगा।

शहर की इन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण 1. आरसीडी सड़क राजेन्द्र राय के घर से महुआ चौक होते हुए जीए इंटर विद्यालय तक।

2. एनएच सड़क बैद्यनाथ सिंह के घर से पश्चिम मनोज सिंह के घर आरसीडी सड़क तक।

3. एनएच सड़क सर्किट हाउस से राम प्रसाद चौक, राम बालक चौक होते हुए राजेन्द्र मोड़ आरसीडी सड़क तक।

4. आरसीडी महनार सड़क कब्रिस्तान से कुम्हारटोली होते हुए कन्या मध्य विद्यालय तक।

5. आरसीडी सड़क अनवरपुर चौक से सिनेमा सड़क, राजेन्द्र चौक, गुदरी थाना चौक तक।

6. आरसीडी सड़क नाका नंबर तीन से जमुनी लाल कॉलेज होते हुए दुर्गा स्थान नेपाली मंदिर कोनहारा घाट पथ तक।

7. आरसीडी सड़क कारगिल चौक से राम बालक चौक, यादव चौक होते डाक बंगला आरसीडी सड़क तक।

8. आरसीडी सड़क कोनहारा मोड़ से कोनहारा घाट तक।

9. आरसीडी सड़क शिवजी द्वार से राम बालक चौक तक।

10. एनएच सड़क गर्दनिया चौक से मीनापुर नीम चौक, लोदीपुर जगदंबा स्थान दुर्गा स्थान रामभद्र होते हुए बड़ी संगत सड़क तक।

11. आरसीडी सड़क सुभाष चौक संस्कृत महाविद्यालय गोकुल मिष्ठान भंडार से दुर्गा स्थान आरएन कालेज जाने वाली सड़क तक।

12. आरसीडी सड़क मड़ई चौक से चौहट्टा होते हुए बेनी भगत चौक आरसीडी सड़क तक।

13. आरसीडी सड़क मस्जिद चौक से शुक्लाइन मंदिर, महारानी चौक आरसीडी सड़क तक।

14. आरसीडी सड़क नखास चौक से सीढ़ी घाट तक।

15. आरसीडी सड़क हाजीपुर लालगंज सड़क से सीता चौक, कब्रिस्तान, तंगौल चौक होते हुए घाट तक।

16. आरसीडी सड़क जौहरी बाजार से सीता चौक होते हुए मदरसा चौक होते हुए लालगंज आरसीडी सड़क तक।

17. बिनटोली से बालदास मठ जाने वाली सड़क तक।

18. जमुनीलाल कॉलेज से बांध तक।

19. एनएच सड़क गंडक पुल सड़क से बागमुसा मध्य विद्यालय, अनवरपुर चौक आरसीडी सड़क तक।

20. एनएच सड़क लक्ष्मण दास मठ के निकट से पानी टंकी होते हुए सहाई चौधरी के घर होते हुए एनएच तक।

21. एनएच सड़क चौरसिया चौक से भवानी चौक तक।

22. एनएच सड़क गर्दनिया चौक से दुर्गा स्थान होते हुए जढुआ बाजार जगदंबा स्थान तक।

23. आरसीडी सड़क पासवान चौक सब्जी मंडी से भवानी चौक होते हुए मदन कंकड़ मध्य विद्यालय से आरएन कालेज सड़क तक।

24. आरसीडी सड़क से देवराज पथ में मध्य विद्यालय तक।

chat bot
आपका साथी