दो दिन पहले घर से निकले वृद्ध की चंवर में डूबने से हुई मौत

संवाद सूत्र राजापाकर (वैशाली) बरांटी ओपी क्षेत्र के चकुंदा उर्फ मिल्की पंचायत अंतर्गत बेझ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:39 PM (IST)
दो दिन पहले घर से निकले वृद्ध की चंवर में डूबने से हुई मौत
दो दिन पहले घर से निकले वृद्ध की चंवर में डूबने से हुई मौत

संवाद सूत्र, राजापाकर (वैशाली):

बरांटी ओपी क्षेत्र के चकुंदा उर्फ मिल्की पंचायत अंतर्गत बेझा गांव के चंवर में मंगलवार की सुबह शव मिलने को लेकर सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए। घटना की सूचना बरांटी ओपी को दी गई। सहायक अवर निरीक्षक चौधरी दल बल के साथ बेझा गांव पहुंचे। हालांकि शव सड़क किनारे से लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी पर पानी में उपलाता दिख रहा था। एक व्यक्ति ने पानी के अंदर जाकर एक बांस के सहारे शव को खींचकर किनारे लाया। पानी में रहने के कारण फूल चुका था। पहचान बेझा गांव निवासी स्व. दुखित पासवान के पुत्र 65 वर्षीय धर्मदेव पासवान के रूप में हुई। घर भी बगल में ही था पर परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं थी। शव पहचान होते ही कोहराम मच गया। धर्मदेव के हाथ में मछली फंसाने वाला तिजार लपटाया हुआ था तथा दूसरे हाथ में एक डंडा भी था। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में वह चंवर में तिजार लगाने गया होगा तथा पहले से लगे अन्य तिजार में फंस कर डूब गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई तथा दो दिन बाद शव फूलने पर उपलाया। इस संबंध में पुत्र अमन पासवान से पूछे जाने पर बताया कि पापा काम के सिलसिले में इधर-उधर जाते थे तथा जहां काम करते थे वहीं रह भी जाते थे। दो दिन पहले काम करने के लिए घर से निकले थे। जिससे हम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी