दो दिन पहले मृत शिक्षक के घर का ताला तोड़कर 8 लाख की चोरी

नगर परिषद क्षेत्र के विष्णु चौक के निकट एक दिवंगत शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 8 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना की सूचना महुआ पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:14 PM (IST)
दो दिन पहले मृत शिक्षक के घर का ताला तोड़कर 8 लाख की चोरी
दो दिन पहले मृत शिक्षक के घर का ताला तोड़कर 8 लाख की चोरी

संवाद सहयोगी, महुआ :

नगर परिषद क्षेत्र के विष्णु चौक के निकट एक दिवंगत शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 8 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना की सूचना महुआ पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार महुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमानंदपुर में कार्यरत शिक्षक सोनेलाल राम का 2 दिन पहले ही निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उनके परिजन पैतृक गांव जंदाहा चले गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके महुआ स्थित आवास का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और आराम से एक के बाद एक सभी रूम में रखे अलमीरा, अटैची, ट्रंक, दीवान आदि को तोड़ दिया। इस दौरान चोरों ने शिक्षक के घर से लगभग 4 लाख के आभूषण, 2 लाख रुपये नगद के अलावा लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान एलइडी, कीमती सामान, कागजात सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब घर का ताला टूटा हुआ देखा तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना शिक्षक के घर वालों को दी। सूचना मिलते ही दिवंगत शिक्षक की पत्नी उषा देवी एवं परिवार के सदस्य पहुंचे तथा घर की स्थिति देखी। घटना से हतप्रभ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर रसूलपुर मुबारक पंचायत के रूसुलपुर गांव में चोरों ने लगातार चौथे दिन भी धर्मेंद्र राय के घर में घुसकर लगभग 5 हजार रुपये मूल्य के कीमती सामान एवं 1500 रुपये नगद की चोरी कर ली। इस दौरान चोरों ने उसी जगह रमन भगत एवं चंद्रिका राय के घर में भी चोरी का असफल प्रयास किया। पंचायत में लगातार चार दिनों से घट रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय बना हुआ है और रोष व्यक्त कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी