तेज बारिश के दौरान घर पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

ुुुुतेज बारिश के दौरान हाजीपुर जंदाहा सड़क मार्ग किनारे अंदर वा रा पंचायत मैं घर पर गिरा विशाल पेड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:17 AM (IST)
तेज बारिश के दौरान घर पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग
तेज बारिश के दौरान घर पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

संवाद सूत्र, हाजीपुर :

हाजीपुर-जंदाहा एनएच-322 पर बरांटी ओपी क्षेत्र के राधा रमण चौक के समीप एक किसान के घर पर विशाल बड़ का पेड़ गुरुवार की सुबह तेज बारिश के दौरान अचानक गिर गया। संयोग अच्छा था कि उस समय घर के सदस्य बाहर काम कर रहे थे, जिसके कारण जानमाल की क्षति नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे तेज बारिश के दौरान विशाल बड़ का पेड़ दिनेश साह के छतदार मकान पर गिर गया। जिसके कारण काफी देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बरांटी ओपी की पुलिस एवं पूर्व मुखिया अर्जुन राय ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क किनारे गिरे हुए पेड़ को आनन-फानन में कटवा कर यातायात सामान्य कराया। वहीं दूसरी घटना में गुरुवार दोपहर बिदुपुर आरएस बाजार के समीप एक फर्नीचर की दुकान पर एक बड़ा पेड़ का डाल जा गिरा, जिसके कारण पूरे अंधरावाड़ा पंचायत समेत आसपास के गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बिजली मिस्त्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रिड से कनेक्शन काट दिया। शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। इसी दौरान बाजार के समीप एक निजी विद्यालय के कैंपस पर सूखा आम का पेड़ गिर गया। विद्यालय बंद हो करने से जान-माल की क्षति नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना हाजीपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र सहनी को दी। जिसके बाद सहनी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

chat bot
आपका साथी