परिवहन कार्यालय को जन सुलभ बनाया जाएगा : परिवहन आयुक्त

जागरण संवाददाता हाजीपुर राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने गुरुवार को परिवहन कार्याल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 11:51 PM (IST)
परिवहन कार्यालय को जन सुलभ बनाया जाएगा : परिवहन आयुक्त
परिवहन कार्यालय को जन सुलभ बनाया जाएगा : परिवहन आयुक्त

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने गुरुवार को परिवहन कार्यालय हाजीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला परिवहन कार्यालय को जन सुलभ बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालय के अधिकतर कार्य आनलाइन हो गए हैं, फिर भी अगर कोई व्यक्ति किसी कार्य से परिवहन कार्यालय आते हैं तो उन्हें कोई कठिनाई नही हो ऐसी व्यवस्था अपनाया जाना आवश्यक है। निरीक्षण के बाद में डीएम उदिता सिंह के साथ की परिवहन आयुक्त ने अफसरों की मौजूदगी में बैठक की। बैठक में अन्य अहम मुद्दों के अलावा परिवहन आयुक्त ने दैनिक जागरण के अभियान सफर में मनमानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूरे जिले में सघन अभियान चलाकर इस दिशा में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। परिवहन आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जो आदेश का अनुपालन नहीं करते हैं, उन्हें पहले जुर्माना करें और अगर बाद भी मनमाने भाड़ा की वसूली करते हैं तो उनके परमिट को रद करने की कार्रवाई करें। साथ ही सरकारी स्तर पर तय भाड़ा का सभी स्टैंड एवं प्रमुख स्थानों पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। परिवहन आयुक्त ने कहा कि इस दिशा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परिवहन आयुक्त ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, एंबुलेंस योजना, बस स्टाप निर्माण, परमिट, राजस्व वसूली, फिटनेश, आरसी आदि कार्याे की समीक्षा की और निदेश दिया कि विभाग के जो वार्षिक लक्ष्य है, उसे प्राप्त किया जाए। परिवहन आयुक्त हाजीपुर परिसदन में जिलाधिकारी उदिता सिंह के साथ बैठक भी की। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण एवं अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार आदि भी उपस्थित थे। मालूम हो कि दैनिक जागरण के सफर में मनमानी अभियान के तहत जिले में परिवहन सेवाओं में मनमानी और अधिक किराया वसूली को लेकर किश्तवार समस्याएं उठाई जा रही है। परिवहन आयुक्त का हाजीपुर पहुंचकर डीएम, डीटीओ, एसडीओ सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि दैनिक जागरण में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर डीटीओ और एमवीआइ ने जिले में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन इसी बीच परिवहन आयुक्त ने यहां का दौरा कर विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।

chat bot
आपका साथी