सर्वधर्म प्रार्थना को थम गए ट्रैफिक रुक गए कामकाज, कोरोना काल के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

दैनिक जागरण की पहल पर सोमवार को आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना के दौरान कोरोना काल में मृत तमाम लोगों को सामूहिक श्रद्धांजलि और इससे पीड़ित जन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना में जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:50 PM (IST)
सर्वधर्म प्रार्थना को थम गए ट्रैफिक रुक गए कामकाज, कोरोना काल के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
सर्वधर्म प्रार्थना को थम गए ट्रैफिक रुक गए कामकाज, कोरोना काल के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

दैनिक जागरण की पहल पर सोमवार को आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना के दौरान कोरोना काल में मृत तमाम लोगों को सामूहिक श्रद्धांजलि और इससे पीड़ित जन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना में जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। सोमवार को जैसे ही सुबह के 11 बजे सभी जगह कामकाज रूक गए। जो जहां थे वहीं खड़े होकर मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वहीं सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की। सर्व धर्म प्रार्थना के दौरान शहर में दो मिनट के लिए ट्रैफिक थम गया। जिले में विभिन्न सड़कों और चौक-चौराहे पर भी बड़ी संख्या में लोग सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्व में भारी तबाही मचाई है। महामारी के दौरान में कई अपने हमसे बिछुड़ गए हैं। संक्रमण का ऐसा दौर था जब लोग अपने नाते-रिश्तेदारों से लेकर निकटतम लोग और अपने जानने वालों तक को श्रद्धांजलि नहीं दे पाए। दैनिक जागरण इसी के मद्देनजर सोमवार को पूरे बिहार में सर्वधर्म प्रार्थना की पहल की, ताकि हर कोई अपने स्वजनों के साथ उन तमाम दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें, जो अब हमारे-आपके बीच नहीं है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण में आज भी हजारों की संख्या में पीड़ित होकर इलाजरत हैं उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना करने का मौका बनाया गया। दैनिक जागरण के इस आयोजन में लोगों ने कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा। शारीरिक दूरी और मास्क को अहम बनाकर हर तबके के बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना में भाग लिया।

सर्व धर्म प्रार्थना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने अपने आवासीय परिसर से ही हिस्सा लिया। उन्होंने इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा के प्रति श्रद्धांजलि और पीड़ितों के लिए मंगलकामना किया। हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कोनहारा घाट स्थित पावर हाउस सभागार में अन्य लोगों के साथ दो मिनट का मौन रखा। इस सभा में बिजली विभाग के अभियंता और अन्य कर्मचारी भी शरीक हुए। लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने हाजीपुर स्थित अपने आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की। वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने हाजीपुर स्थित अपने आवासीय परिसर में अपने समर्थकों के साथ मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी और पीड़ितों के शीघ्र ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन उर्फ लखेंद्र पासवान अपने समर्थकों के साथ पातेपुर की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन, महनार विधायक बीना सिंह, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनीतिक दल नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी दी मौन श्रद्धांजलि कोरोना काल के मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की मंगलकामना के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी अलग-अलग जगहों पर हिस्सा लिया। जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह एवं मुख्य जिला प्रवक्ता महेंद्र राम अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। युवा जदयू जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह महनार चमरहरा स्थित अपने आवासीय परिसर में अन्य युवाओं के साथ दो मिनट का मौन धारण किया। जदयू प्रदेश संगठन सचिव विनोद कुमार राय ने गांधी आश्रम स्थित कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विशाल चंद्र कुशवाहा, राम सिंह, विजय कुमार यादव, रामनिवास यादव, अनंत कुमार, रणधीर राय, सन्नी यादव, दिवाकर कुमार, रोहित कुमार, राकेश राय, विनीत राय, मिटु राय, सोना यादव, सौरभ कुमार, साकेत कुमार, विजय कुमार, आशीष कुशवाहा, अनमोल सिंह, राजू पंडित, पंकज सिंह, रवींद्र सिंह आदि ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं जदयू मीडिया सेल के घुरन राय, कामख्या नारायण सिंह, मो. आकिब हुसैन, निशु कुमार, धर्मवीर ठाकुर, विजय कुमार मुन्ना, संतोष निराला, राहुल कुमार, विपुल कुमार, राजकमल, वैद्यनाथ साह, अशोक कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार, राम सिंह, रंजीत पासवान, विशेश्वर कुशवाहा, राधेश्याम मिर्जापुरी, अशर्फी सिंह कुशवाहा, अनिता कुशवाहा, लक्ष्मी कुमारी, नीतू देवी, सुनील ठाकुर, चौधरी आप्तमान अभय, शैलेंद्र पान, प्रो. एसके दिवाकर, सुनील कुमार, प्रिस शर्मा, बीएन सूर्या आदि ने श्रद्धांजलि दी। वहीं हाजीपुर के बागमली मोहल्ला स्थित रायल आशियाना अपार्टमेंट में भी लोगों ने दैनिक जागरण की अपील पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर चाइल्डलाइन के नोडल डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला, भाजपा नेता मनीष शुक्ला, सतीश कुमार, बाल कल्याण समिति की सदस्य शोभा कुमारी, आरती कुमारी, सौरभ, प्रीत, अंशु, ज्ञानू, कृति के अलावा बड़ी संख्या युवा बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल थे। वहीं हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र के कुतुबपुर में पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, डॉ. सुधा शर्मा, ई. शुभम शंकर, ई. पुतुल राय, बेबी शान्या शंकर आदि शामिल हुए। अधिवक्ताओं व व्यवसायियों ने लिया सर्व धर्म प्रार्थना सभा मे हिस्सा

दैनिक जागरण की पहल पर कोरोना काल में असमय काल कलवित हो गए लोगों को श्रद्धांजलि एवं पीड़ित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर सर्व धर्म प्रार्थना में हाजीपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान अधिवक्ता रंजीत कुमार यादव, अधिवक्ता सुजीत कुशवाहा, अधिवक्ता राजीव कुमार, अधिवक्ता राजेश रंजन बक्शी, अधिवक्ता हरिभूषण, अधिवक्ता ममिता राय आदि ने श्रद्धांजलि दी। वहीं डाक बंगला रोड स्थित कानन भवन में जदयू नेता संतोष कानन, उपेंद्र पटेल, पप्पू जायसवाल आदि ने श्रद्धांजलि दी। वैशाली जिला चैंबर ऑफ कामर्स के आयोजन में अनिल चंद्र कुशवाहा, रामानंद गुप्ता, अनिल कुमार आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मंगलकामना की। गांधी चौक पर युवा राजद नेता निर्दोष यादव, प्रो. दिनेश लाल, रामलाल राय, मुन्ना यादव, मो. शमसाद, मंजय पासवान, अमित कुमार, विजय राम, प्रेम शर्मा, जितेंद्र कुमार, बलराम गिरी आदि शामिल हुए। रोशनी वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम में अध्यक्ष संगीता गुप्ता, सचिव रमा निषाद, वीणा गुप्ता, सुजाता शर्मा, रानी ठाकुर, रोशनी, मुन्नी सिंह, माला देवी, काजल कुमारी आदि ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी