भगवानपुर में तीन दुकानें सील

वैशाली। स्थानीय बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में तीन दुकानों को सील किय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:40 PM (IST)
भगवानपुर में तीन दुकानें सील
भगवानपुर में तीन दुकानें सील

वैशाली। स्थानीय बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में तीन दुकानों को सील किया गया है। बताया गया है कि भगवानपुर बाजार में कुछ दुकानदार लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर दुकान खोल कर बिक्री कर रहे थे। इसी दौरान सीओ एवं थानाध्यक्ष की टीम बाजार में पहुंच गई और दुकान खोलकर बिक्री कर रहे तीन दुकानों जिसमें एक रेडीमेड, एक चश्मा दुकान एवं एक श्रृंगार दुकान को पकड़ लिया और उसे सील कर दिया। वही दो अन्य दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जिन दुकानों को सील किया गया है उसमें रिकी देवी की किग पूजा ब्यूटी पार्लर सह श्रृंगार दुकान, मो. इमरान की रेडीमेड सह शू दुकान एवं एजाज अहमद की वैशाली आई केयर सेंटर चश्मा दुकान शामिल है। जिन दो दुकानों पर एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है उन में अभिषेक वस्त्रालय एवं मानस रेडीमेड नामक दुकान शामिल है। चेहराकलां के खाजेचांद छपड़ा में शाम में लग रही है हाट

संवाद सूत्र, चेहराकलां :

प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के खाजेचांद छपड़ा चौक व बैंक के समीप सप्ताह में तीन दिन क्रमश: सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लगने वाले ग्रामीण हाट में लॉकडाउन की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रशासन के हिदायत के बावजूद भी शाम में हाट लगता है। जबकि सरकारी आदेशानुसार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक हाट लगाया जाना है। ठीक इसके विपरीत हाट शाम में लगती है। जिसमें आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने वाले को ही हाट में आना है। जबकि सभी को मास्क लगाना आवश्यक है व सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी अति आवश्यक है। उक्त हाट में लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर से उदासीन बना हुआ है। हाट में शामिल दुकानदार व अधिकांश लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस की बात तो बहुत दूर की बात है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्रशासन की गाड़ी आते देख दुकानदार अपनी दुकानों की शटर बंद कर लेते है और प्रशासन की गाड़ी गुजरने के बाद पूर्व की भांति अपनी-अपनी दुकानों को खोल देते है।

chat bot
आपका साथी