घर के दरवाजे पर से बाइक की चोरी, प्राथमिकी
घर के दरवाजे पर से बाइक की चोरी, प्राथमिकी
जंदाहा थाना के नसरतपुर गांव से रात में एक दरवाजे से अज्ञात चोरों द्वारा पल्सर बाइक चोरी कर गायब कर दी गई। इस मामले में नसरतपुर निवासी अजय कुमार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Publish Date:Fri, 08 Feb 2019 04:32 PM (IST) Author: Jagran
वैशाली । जंदाहा थाना के नसरतपुर गांव से रात में एक घर के दरवाजे से चोरों द्वारा पल्सर बाइक चोरी कर ली गई। इस मामले में नसरतपुर निवासी अजय कुमार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पूर्णिया निवासी उनके बहनोई के नाम से एक पल्सर बाइक है। जिसका उपयोग वह करते थे। बताया गया है कि उक्त बाइक उनके दरवाजे पर लगी थी जिसे रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर गायब कर दी गई।