पातेपुर में अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

पातेपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैगमार्च निकाले जाने सिलसिला लगातार जारी है। पातेपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैगमार्च निकाले जाने सिलसिला लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 10:52 PM (IST)
पातेपुर में अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
पातेपुर में अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

संवाद सूत्र, पातेपुर :

पातेपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैगमार्च निकाले जाने सिलसिला लगातार जारी है। पातेपुर थाना क्षेत्र के पूर्वोत्तर इलाका अमठामा, अजिजपुर चांदे, मरुई, बकाढ़, कपसारा, मुसापुर, सकरौली, मुर्तुजपुर डुमरी समेत लगभग आधा दर्जन गांवों में पातेपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं अर्धसैनिक बल के जवानों ने पैदल मार्च कर आगामी 7 नवंबर को पातेपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा लोगों को भयमुक्त माहौल में चुनाव मतदान करने की अपील की।

मालूम हो कि चुकी पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के खासकर पूर्वोत्तर इलाका अतिसंवेदनशील इलाकों की सूची में है। इन इलाकों में मतदान के दौरान भारी गड़बड़ी की आशंका बनी रहती है, जिस कारण पुलिस इन इलाकों में चिन्हित लोगो पर पैनी नजर रख रही है।

chat bot
आपका साथी