कनीय अभियंता व लेखापाल की शिकायत करेगा मुखिया संघ

महुआ में रविवार को आयोजित प्रखंड मुखिया संघ की बैठक में प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता व लेखापाल के स्तर पर की जा रही गड़बड़ी की शिकायत वरीय पदाधिकारी से करने का निर्णय लिया गया। वहीं कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:12 PM (IST)
कनीय अभियंता व लेखापाल की शिकायत करेगा मुखिया संघ
कनीय अभियंता व लेखापाल की शिकायत करेगा मुखिया संघ

संवाद सहयोगी, महुआ :

महुआ में रविवार को आयोजित प्रखंड मुखिया संघ की बैठक में प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता व लेखापाल के स्तर पर की जा रही गड़बड़ी की शिकायत वरीय पदाधिकारी से करने का निर्णय लिया गया। वहीं कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई।

सिघाड़ा उत्तरी की मुखिया बेबी कुमारी देवी के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार ने की। बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने प्रखंड में तैनात पंचायत कनिया अभियंता संतोष कुमार, आनंद कुमार एवं विक्रम कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वक्ताओं ने कहा कि कमीशन की मांग को लेकर प्राक्कलन नहीं बनाया जाता है, जिसके कारण विभिन्न योजनाओं का संचालन समय पर नहीं हो पाता है। प्रखंड में तैनात लेखापाल राजेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार एवं ऋतुराज के द्वारा कमीशन को लेकर भुगतान को रोके रखने का मुद्दा उठाया गया जिस पर निर्णय लिया गया कि पूर्व में भी स्थानीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत की गई थी लेकिन पदाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

निर्णय लिया गया कि अब मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल कनीय अभियंता एवं लेखापाल के खिलाफ डीएम एवं पंचायती राज विभाग में इसकी शिकायत करेगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों का नाम सूची में जोड़ने के अलावा पिछले माह राशन कार्ड से वंचित लोगों के स्तर पर दिए गए आवेदन पर विचार कर वंचित लोगों का राशन कार्ड बनाने की मांग की गई। बैठक में मुखिया दिनेश पासवान, मुन्ना सरकार, विजय पासवान, अनीता देवी, सुरेश सिंह, बेबी कुमारी देवी, मनोज कुमार, रूबी राय, रीता देवी, विजय कुमार सिंह, रूपतारा देवी, बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी