चुनाव प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ की तैयारी की समीक्षा

संवाद सूत्र बिदुपुर (वैशाली) प्रखंड में पंचम चरण में 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:43 PM (IST)
चुनाव प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ की तैयारी की समीक्षा
चुनाव प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ की तैयारी की समीक्षा

संवाद सूत्र, बिदुपुर (वैशाली):

प्रखंड में पंचम चरण में 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में समीक्षा को लेकर चुनाव प्रेक्षक ने प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कर्मियों के पार्टी डिस्पैच स्थल शिव सागर विद्या मंदिर रामदौली एवं पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट के ईवीएम डिस्पैच स्थल रामनंदन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिदुपुर बाजार का निरीक्षण किया गया। चुनाव प्रेक्षक मृत्युंजय कुमार ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ किरण कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रवि राज सहित अन्य सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को चुनाव सामग्री वितरण तथा 23 अक्टूबर पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट के ईवीएम डिस्पैच के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाए। दूसरी ओर नावानगर पंचायत में वार्ड संख्या 11 और 12 पूरी तरह जलमग्न है। दोनों वार्ड का बूथ प्राथमिक विद्यालय बिहवारपुर में है, लेकिन बूथ के चारों ओर भीषण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे यहां चुनाव करना मुश्किल लग रहा है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश ने इन बूथों को किसी न•ादीकी अन्य सरकारी भवन में स्थानांतरित करने की मांग की है।

मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए जारी हुआ शिड्यूल संवाद सूत्र, सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी है। प्रखंड में 24 नवंबर को होने वाले मतदान एवं 21 अक्टूबर से नामांकन अभियान शुरू होने को लेकर प्रखंड के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों, सेक्टर पदाधिकारियों, मास्टर ट्रेनर एवं चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को प्रशिक्षण की तैयारी की गई है। इस दौरान सभी को ईवीएम सीलिग, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का तरीका, चुनाव सामग्री वितरण की तैयारी, पीसीसीपी एवं चुनाव कर्मी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने आदि को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 48-48 कर्मियों का दो समूह बनाया गया है। समूह ए को 11, 18, 25, अक्टूबर एवं 1 और 8 नवंबर को तथा समूह बी को 16, 23, 30 अक्टूबर और 13 नवंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी