सिलेंडर लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी ठोकर, चालक की मौत

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर मटियारा टोक गांव के समीप सिलेंडर से लदी ट्रक ने पहले से सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में ठोकर मार दी। इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बाद में इलाज दौरान मौत हो गई। चालक नवादा जिला के नादरीगंज थाना क्षेत्र के पहचीमी गांव निवासी इन्द्रदेव यादव का पुत्र रंजीत यादव बताया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:38 PM (IST)
सिलेंडर लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी ठोकर, चालक की मौत
सिलेंडर लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी ठोकर, चालक की मौत

संवाद सूत्र, सराय :

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर मटियारा टोक गांव के समीप सिलेंडर से लदी ट्रक ने पहले से सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में ठोकर मार दी। इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बाद में इलाज दौरान मौत हो गई। चालक नवादा जिला के नादरीगंज थाना क्षेत्र के पहचीमी गांव निवासी इन्द्रदेव यादव का पुत्र रंजीत यादव बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात एक सिलेंडर लदा ट्रक हाजीपुर की तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मटियारा टोक गांव के निकट पहले से सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। इस घटना में ट्रक का चालक अपने सीट पर ही दब गया। घटना के बाद काफी देर तक वह बेहोशी की हालत में गाड़ी में ही दबा रहा। इस घटना की सूचना उस राह गुजर रहे यात्रियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चालक को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की एक ट्रक पहले से खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पंहुचकर गंभीर रूप से चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया था जहां उसकी मौत हो गई। जब सड़क के किनारे पहले से खड़े ट्रक की जांच-पड़ताल की गई तो पता चाला कि ट्रक खराब हो गया था, इसी के कारण कई घंटों से सड़क के किनारे लगा हुआ था। मृतक ट्रक चालक के गाड़ी में मिले कागजात से गाड़ी मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी