लॉकडाउन के पहले दिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा, डीएम-एसपी भी सड़क पर उतर की अपील

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार से लागू लॉकडाउन के पहले दिन शहर में सख्ती बरती गई। इस दौरान डीएम उदिता सिंह एसपी मनीष एसडीओ अरुण कुमार एसडीपीओ राघव दयाल सहित अनेक वरीय अधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:16 PM (IST)
लॉकडाउन के पहले दिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा, डीएम-एसपी भी सड़क पर उतर की अपील
लॉकडाउन के पहले दिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा, डीएम-एसपी भी सड़क पर उतर की अपील

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार से लागू लॉकडाउन के पहले दिन शहर में सख्ती बरती गई। इस दौरान डीएम उदिता सिंह, एसपी मनीष, एसडीओ अरुण कुमार, एसडीपीओ राघव दयाल सहित अनेक वरीय अधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस दौरान अनेक सड़कों पर घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया गया। कई दुकानदारों को गाइडलाइन पालन करने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई। मालूम हो कि लॉकडाउन में आवश्यक सामानों की दुकानों को सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक खुलने की छूट के बाद बुधवार को सुबह अधिकांश दुकानें खुलने शुरू हो गई थी। इस बीच बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आवश्यक सामानों की खरीदारी में लोग दुकानों पर टूट पड़े। इस क्रम में फिजिकल डिस्टेसिग का पालन होता नहीं दिखाई दिया। हालांकि इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल सक्रिय रहे। अपने धुन में मगन लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं थे और ना ही कही कोई गाइडलाइन पालन के लिए सजग हो रहे थे। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर सख्ती बरतने शुरू कर दिया। इससे धराधर दुकानें बंद होने लगी और लोग बाजार से लौटने लगे। लॉकडाउन आदेशों में कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन आज सुबह ही दुकानों के शटर उठने शुरू हो गए थे। वहीं ग्राहकों का हुजूम भी उमड़ने लगी। आठ-नौ बजते ही अधिकांश सडकों पर भीड़ हो गई थी। सब्जी-फल के ठेले वाले से लेकर अन्य छोटे-मोटे दुकानदार केवल खरीद-बिक्री करने लगे थे। लेकिन डीएम-एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के सड़क पर उतरते ही सभी बंद होने लगे। बाद में बाजार की सड़कों पर वीनानी छा गई। यह स्थिति शाम और देर रात तक बनी रही। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी। लॉकडाउन में सड़कों पर वाहनों के परिचालन पर नहीं दिखा असर जागरण संवाददाता, हाजीपुर : लॉकडाउन के प्रथम दिन वाहनों के परिचालन पर कोई असर नही दिखा। आम दिनों की तरह मुख्य मार्गो पर वाहन चलते रहे। हालांकि इन वाहनों में यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी। वही निजी वाहन शहर में दिन के 11 बजे के बाद इक्के-दुक्के ही चलते दिखे। ऑटो का परिचालन भी शहर में बाधित रहा लेकिन मुख्य मार्गो पर आम दिनों की तरह ही चलते दिया। यात्रियों की संख्या कम हो जाने के कारण वाहन भी काफी कम ही दिया। लंबी दूरी की बसों का परिचालन भी सामान्य रहा। वाहनों की संख्या कम होने के कारण वाहन चालक मनमाना किराया वसूलते भी दिखे। पुलिस की सक्रियता के कारण बाइक चालक भी नही के बराबर ही सड़क पर दिखे। लॉकडाउन के पहले दिन से ही बाइक पर पोस्टर चिपका कर चलने वालों की संख्या काफी दिखी। बाइक चालक पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए लॉकडाउन के दौरान पोस्टर का इस्तेमाल करते है। लेकिन पुलिस ने इस बार इस प्रकार से चलने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। ज्ञात हो कि इस बार लॉकडाउन के दौरान वाहनों के संचालन पर रोक नही लगाई गई है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नही झेलनी पड़़े। लेकिन सिर्फ 50 प्रतिशत यात्रियों को ही लेकर चलने की अनुमति बसों एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों को दी गई है।

chat bot
आपका साथी