हाजीपुर में दिनदहाड़े प्राचार्य को गोली मारकर दो लाख रुपये की लूट, हालत गंभीर

हाजीपुर थाना क्षेत्र क नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास प्रधानाध्यापक को गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम दे एक बाइक से आए तीन बदमाश फरार हो गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 03:05 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 03:24 PM (IST)
हाजीपुर में दिनदहाड़े प्राचार्य को गोली मारकर दो लाख रुपये की लूट, हालत गंभीर
हाजीपुर में दिनदहाड़े प्राचार्य को गोली मारकर दो लाख रुपये की लूट, हालत गंभीर

वैशाली, जेएनएन। जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हाजीपुर थाना क्षेत्र क नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास प्रधानाध्यापक को गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिए। एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। गोली लगने से घायल प्राचार्य कमलेश चौधरी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वारदात की जानकारी होने पर हाजीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की पड़ताल करने पहुंच गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

बैग देने का विरोध किया तो मार दी गोली

बताया जाता है कि लूट बिदुपुर खिलवत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश चौधरी के साथ हुई है। वे बैग में करीब दो लाख रुपये लेकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे हाजीपुर थाना क्षेत्र क नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास पहुंचे कि एक बाइक से तीन की संख्या में बदमाश आ धमके। इसके पहले कमलेश कुछ समझ पाते लुटेरे उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। कमलेश ने जब विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी। गोली कमलेश के पैर में लगी है। फायरिंग करने के बाद लुटेरे घटना स्थल से फरार हो गए।

प्राचार्य के शरीर से बह गया काफी खून

एक गली के पास घटना होने के कारण प्राचार्य काफी देर तक जमीन पर ही पड़े रहे। इस दौरान उनके शरीर से काफी खून बह गया। बाद में घायल कमलेश चौधरी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्राचार्य ने बैग न देने का काफी विरोध किया, इसी में तैश में आकर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जानकारी होने पर हाजीपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी