पेट्रोल छिड़क कर दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान राख

संवाद सहयोगी सोनपुर भूमि विवाद में पेट्रोल छिड़क कर एक दुकान में आग लगा दी गई। इस घ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:46 PM (IST)
पेट्रोल छिड़क कर दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान राख
पेट्रोल छिड़क कर दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान राख

संवाद सहयोगी, सोनपुर :

भूमि विवाद में पेट्रोल छिड़क कर एक दुकान में आग लगा दी गई। इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। सोनपुर के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत अंतर्गत कचहरी बाजार स्थित एक रुई तथा रजाई बनाने की दुकान में मंगलवार की देर रात आग लगने से चीख पुकार मच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। इस दौरान बाइक, रुई धुनने व रजाई तैयार करने की मशीन तथा रुई के कई बंडल समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।

पीड़ित दुकानदार सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुस्लिम टोला वार्ड नंबर दस निवासी आस मोहम्मद उर्फ बसरूद्दीन ने बताया कि यह घटना अलसुबह लगभग तीन बजे घटित हुई। वह अपनी दुकान में ही सोया हुआ था। इसी बीच एक व्यक्ति उसे बुलाकर बाहर ले गया। इधर वहां पहुंचे कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर दुकान में आग लगा दी। उसने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ उसका भूमि विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोपित ने उसे इस घटना के पहले भी जान से मारने तथा बर्बाद कर दिये जाने की धमकी भी दी थी। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर सोनपुर थाना की पुलिस पहुंच गई।

पीड़ित ने बताया है कि इस घटना में उसका सब कुछ स्वाहा हो गया। अग्निकांड में रुई धुनने का मशीन, एक मोटरसाइकिल, 20 गांठ रूई का बंडल, 300 पीस रजाई के कपड़े, 300 पीस रजाई का खोल, 15 पीस कपड़े का थान, 200 पीस मच्छरदानी, 100 पीस पर्दा रेडिमेड, 25 पीस रजाई ग्राहकों का बना हुआ था। शादी के मौके पर देने के लिए 250 पीस सितलपाटी चटाई आदि जलकर राख हो गया। दुकानदार बहुत ही गरीब परिवार का है। अपने घर परिवार का भरण-पोषण इसी दुकान से करता था। सबलपुर मध्यवर्ती के समाजसेवी लालबाबू पटेल ने दुकानदार को मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से की है।

chat bot
आपका साथी