सहदेई बुजुर्ग पीएचसी को किया गया सैनिटाइज

- तीन आशा और एक ममता कार्यकर्ता समेत सात मिले थे कोरोना पॉजिटिव फोटो- 12 संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:28 AM (IST)
सहदेई बुजुर्ग पीएचसी को किया गया सैनिटाइज
सहदेई बुजुर्ग पीएचसी को किया गया सैनिटाइज

वैशाली । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग की तीन आशा एवं एक ममता कार्यकर्ता सहित प्रखंड में सात लोगों के शनिवार को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद हो गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी कारोना के संक्रमण की रोकथाम में जुट गए हैं। रविवार को पीएचसी को सैनिटाइज किया गया।

जानकारी के अनुसार, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में शनिवार को कुल सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसमें से तीन आशा और एक ममता कार्यकर्ता है। आशा एवं ममता कार्यकर्ता के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग के कर्मियों में भी दहशत का माहौल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सातों कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को आइटीआइ हाजीपुर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया है। रविवार सुबह इन सभी को एंबुलेंस से हाजीपुर भेजा गया। उन्होंने बताया कि इन सभी सात लोगों के संपर्क में आने वाले 30 लोगों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग के वह सभी कर्मी जो आशा और ममता कार्यकर्ता के संपर्क में आए हैं, उन सभी का भी कोरोना जांच सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग पर ही किया जाएगा। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी से अपील की कि आवश्यक सावधानी बरतें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें एवं मास्क का प्रयोग हमेशा करें। दूसरी ओर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सीओ सोहन राम ने बताया कि सभी सात पॉजिटिव लोगों के घरों के आसपास के इलाके को सील करने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी