आपरेशन के दौरान किशोर की मौत को लेकर नर्सिंग होम पर स्वजनों का हंगामा

जागरण संवाददाता हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार में स्थित एक नर्सिंग होम में आप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 11:18 PM (IST)
आपरेशन के दौरान किशोर की मौत को लेकर नर्सिंग होम पर स्वजनों का हंगामा
आपरेशन के दौरान किशोर की मौत को लेकर नर्सिंग होम पर स्वजनों का हंगामा

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार में स्थित एक नर्सिंग होम में आपरेशन के दौरान किशोर की मौत के बाद स्वजनों जमकर हंगामा मचाया। हंगामा के बाद नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं कर्मी सभी फरार हो गए। घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा हंगामा कर रहे स्वजनों को समझा कर शांत कराया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया गया है सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा गांव निवासी प्रभुनाथ मांझी के 15 वर्षीय पुत्र राजू कुमार एक सड़क हादसे में जख्मी हो गया था। इस हादसे में उसका एक पैर जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए स्वजन नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित सुपर मल्टी आयुष्मान हास्पिटल में इलाज के लिए शनिवार को भर्ती कराया था। जांच के बाद चिकित्सक ने उसके पैर पर स्टील लगाने की बात बताई थी। शनिवार को ही राजू कुमार का आपरेशन किया गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी मौके से निकल गए। स्वजनों ने जब उसका हालचाल जानने का प्रयास किया तो उसे ठीक बताते हुए होश में आने का इंतजार करने को कहा गया। लेकिन रविवार की सुबह तक उसके बारे में न बताया गया और न ही आपरेशन थियेटर से निकाला गया तो स्वजनों को शक हुआ उसके बाद जबरन सभी अंदर घुस कर आपरेशन थियेटर में जाकर जब राजू कुमार को देखा तो उसे मृत पाया। इसके बाद सभी हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा शुरु होते ही नर्सिंग हो के सभी स्टाफ मौके से भाग निकले। नर्सिंग होम में हंगामा होते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। इस मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी