बढ़ती महंगाई के विरोध में राजद का प्रखंडों पर प्रदर्शन एवं बैलगाड़ी मार्च

बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस सरसों तेल आदि की मूल्यवृद्धि के खिलाफ राजद के प्रखंड मुख्यालयों पर आंदोलन के दौरान प्रदेश महासचिव विधायक डा. मुकेश रौशन ने महुआ की सड़कों पर बैलगाड़ी चलाकर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:13 PM (IST)
बढ़ती महंगाई के विरोध में राजद का प्रखंडों पर प्रदर्शन एवं बैलगाड़ी मार्च
बढ़ती महंगाई के विरोध में राजद का प्रखंडों पर प्रदर्शन एवं बैलगाड़ी मार्च

जागरण टीम, हाजीपुर :

बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल आदि की मूल्यवृद्धि के खिलाफ राजद के प्रखंड मुख्यालयों पर आंदोलन के दौरान प्रदेश महासचिव विधायक डा. मुकेश रौशन ने महुआ की सड़कों पर बैलगाड़ी चलाकर विरोध जताया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, जिलाध्यक्ष बैधनाथ चंद्रवंशी, अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप राय, कार्यक्रम प्रभारी सतीश गुप्ता के अलावा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध राय, रामाशंकर यादव, ललन साहू, संजय पासवान, सरफराज एजाज, गणेश राय, अशोक कुमार, अनंत सिंह, अविनाश कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, विजय कुमार, जवाहर राय, धर्मेंद्र कुमार, अमर अभिनव, भारत भूषण, पवन यादव, संतोष कुमार, रामाशीष साह, रणविजय यादव आदि उपस्थित थे। वहीं चेहराकलां में विधायक ने बैलगाड़ी और रिक्शा पर बाइक लादकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ चंद्रवंशी, मुकेश राय, यदुनदंन राय, तौसीफ रजा, देवप्रसाद यादव, अमरनाथ राय, रंजीत कुमार, संजय यादव, संजय राय, राकेश राय, संतोष कुमार, रमेश राय आदि शामिल थे।

हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान रामाशीष चौक पर पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र राय, वरुण कुशवाहा, हरेंद्र पंडित, अभिमन्यु कुमार, सुभाष निराला, लखेंद्र दास, संतोष यादव, पप्पू कुशवाहा, ई. अविनाश कुमार, चिटू कुमार, जगन्नाथ यादव, मो. अमजद, धर्मेंद्र चौधरी, विजय कुमार, शंभू राय आदि शामिल थे।

महनार : राजद विधायक बीना सिंह एवं पूर्व सांसद रामा सिंह ने आंबेडकर चौक से बैलगाड़ी पर चढ़ कर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र राय, प्रदेश महासचिव संजय राय, पुलिस राय, रमेश राय, इरशाद अंसारी, गणेश राय, आबिद हुसैन, विनोद सिंह, मृत्युंजय सिंह गुल्लू, अशोक सिंह, राजीव कुमार, अमित सिंह, सुरेंद्र राय, संजय सिंह, बुलबुल सिंह, जया कामरान, संतलाल राय, रंजनेश सिंह, शैलेंद्र कुमार, राकेश रौशन, जवाहर साह, मंटू सिंह, शैलेश सिंह, पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, सरोज सिंह, प्रेमशंकर सिंह, बैजू राय, मुकेश सिंह, जागो सिंह, हरिशंकर सिंह, जीतेंद्र राय, देवचंद्र राय, सुमन राय, चतुर्भुज राय, अयाज खान, देवेंद्र राय आदि शामिल थे।

जंदाहा : पार्टी कार्यालय से बैलगाड़ी और साइकिल के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। विधायक वीना सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल प्रतिनिधि अखिलेश शर्मा, प्रखंड प्रतिनिधि भुनेश्वर राय, प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला महासचिव राम श्लोक राय, अशोक सिंह सोना, कुंदन साह, मुकेश चौधरी, सुनील राय, कैलाश राय, बलराम राय ,रत्नेश राय, विकास यादव, अनिल कुशवाहा, राजेश राय आदि शामिल थे। दूसरी ओर जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार राय के नेतृत्व में सलहा चौक पर पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में युवा राजद प्रदेश महासचिव दिलीप राय, जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, जिला महासचिव अनिल यादव, लड्डू लाल राय, मुकेश यादव, अरविद राय, रामनाथ राऊत ,उपेंद्र राय, संजीव कुमार, इंद्रजीत पटेल आदि शामिल थे।

राघोपुर : प्रखंड अध्यक्ष विजय रंजन राय उर्फ बृजनंदन राय के नेतृत्व में चांदपुरा से मोहनपुर बाईपास तक साइकिल मार्च तथा मलिकपुर कबीर चौक पर पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में तकनीकी प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष राजाराम राय, युवा राजद प्रदेश महासचिव ऋषि यादव, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सुशील यादव, विशेश्वर प्रसाद, रविकिशन राज, पवन ठाकुर, विनय यादव, महानंद राय, शिवकुमार राय, जितेंद्र राय, अनिल राय, रघुवीर यादव, संजय राय, पवन पंकज आदि शामिल थे।

बिदुपुर : राजद कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी, टमटम, मोटर साइकिल, साइकिल जुलूस निकाल कर महंगाई का विरोध जताया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्रभूषण उर्फ टुन्नीलाल, राजकिशोर यादव, शत्रुघ्न प्रसाद राय, अशर्फी राय, अशोक पासवान, तारकेश्वर पंडित, राकेश रमन चौबे, निर्देश यादव, रणजीत राय, सत्य प्रकाश, संजय राय, इंद्रजीत कुणाल, देवराज सिंह, सुशील सिंह, चंदन राज, अमित कुमार, शिवप्रसाद राम आदि शामिल थे। कार्यक्रम से हाजीपुर-महनार मुख्य सड़क पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पातेपुर : पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के नेतृत्व में शहीद मौजी सहनी स्मारक परिसर में पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम सीताराम राय, पैक्स अध्यक्ष पंकज यादव, मकबूल शहवाजपुरी, अरुण सिंह, अरविद यादव, उत्तम कुमार, रविेद्र राय, गणेश राय, विजेंद्र राय, पप्पू पंडित, प्रमोद राम आदि शामिल थे।

लालगंज : आपदा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष रमनलाल यादव, नगर अध्यक्ष जगन्नाथ ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष उदय यादव, विनोद राम, सुजीत प्रताप यादव, मनोज राय, नारद राय, अजित सिंह, राजकुमार गुप्ता, गुड्डू यादव, रविद्र महतो, वैद्यनाथ राय, अमित कुमार, मनोज कुशवाहा, राहुल कुमार, ललन साह, वीरेंद्र राय, धर्मेंद्र राम आदि ने प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।

भगवानपुर : एनएच पर रतनपुरा में केदार यादव एवं मंजू सिंह के नेतृत्व में बैलगाड़ी जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में बिदेश्वर राय, शिवराज सैनी ,मो. अरशद, मोहन राय, विक्की कुमार, मुन्ना कुमार, उमा राय, रंजीत राम, केशव ठाकुर, मुक्का राय, धर्मेंद्र राय, मनोज कुमार, विनोद पासवान, राजेश चंद्रवंशी, बलदेव राम, सुरेंद्र पासवान, हरिदर राम, रंजीत सहनी, दिलीप सहनी, अंबिका सहनी, संजय सहनी, गोविद सहनी, संजय सहनी, मंजय सहनी, शिव सैनी आदि शामिल थे।

वैशाली : प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में नवल राय, नेसार आलम, मो. नौसाद, अर्जुन राय, माजिद आ•ाद, रामनाथ राम, सजंय पासवान आदि शामिल थे।

राजापाकर : बाकरपुर में प्रदेश महासचिव राजीव रंजन के नेतृत्व में राजकुमार राय, शेखर सांवरिया, अभिजीत कुमार, मंजय मनोज, अशोक कुमार, अरुण कुमार, संगीता देवी, श्रीमती देवी, रूबी देवी, शोभा यादव, सुशीला देवी, चंद्रकला देवी आदि ने प्रदर्शन किया। वहीं हाईस्कूल परिसर से निकली साइकिल जूलूस में महासचिव आमोद यादव, चंदन यादव, रोशन यादव, विवेक यादव, पंकज राय, मंजेश राय, मनीष वर्मा, सतीश राय, मंजेश कुमार, दीपक कुमार, रितिक यादव आदि शामिल थे।

सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड अध्यक्ष रोबिन राय के नेतृत्व में पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय, प्रखंड प्रवक्ता मदन राय, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष जीशान खान, मो. एकराम, अभिषेक राम, महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आशा सिंह, बिट्टू चौधरी, राजकुमार राय, कृष्णा कुमार, शुभम कुमार, धनंजय राय, विकास कुमार आदि ने प्रदर्शन किया।

बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त, सरकार तमाशबीन : विधायक

संवाद सहयोगी, सोनपुर : बढती महंगाई से जनता बेहाल है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है। अपनी उपलब्धियां गिनाने में मशगूल भाजपा की एनडीए सरकार आमजनों के दुख-दर्द से दूर पूंजीपतियों को खुश करने में लगी है। कमरतोड़ मंहगाई से देश की जनता में भारी आक्रोश है। यह बातें सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने स्टेशन गेट पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। बैलगाड़ी पर सवार विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने साइकिल जुलूस निकाला। जुलूस गजग्राह चौक से शहीद महेश्वर चौक, रजिस्ट्री बाजार, स्टेशन गेट के रास्ते गोला बाजार तक गई। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण महतो, जिला महासचिव महेश यादव, कोषाध्यक्ष रमेश राय, नगर अध्यक्ष संजय महतो, वार्ड पार्षद शैलेंद्र राम, साधु यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, अशोक शर्मा, लगनदेव राय, विनोद ठाकुर, रविद्र चौरसिया, अकलू राय, जितेंद्र सिंह, शिवनाथ राय, दीवानी सिंह, हरेंद्र राय, रामानुज राय, शिवनाथ राय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी