कारा एवं गृह विभाग के निर्देश पर हाजीपुृर जेल में छापामारी

कारा एवं सुधार विभाग तथा गृह विभाग के संयुक्त आदेश पर मंगलवार की सुबह हाजीपुर जेल में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चले गहन छापामारी अभियान के दौरान मंडल कारा से कोई भी आपत्तिजनक सामान बारामद नहीं हुआ। छापामारी अभियान के दौरान मंडल कारा में अंदर से लेकर बाहर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:03 PM (IST)
कारा एवं गृह विभाग के निर्देश पर हाजीपुृर जेल में छापामारी
कारा एवं गृह विभाग के निर्देश पर हाजीपुृर जेल में छापामारी

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

कारा एवं सुधार विभाग तथा गृह विभाग के संयुक्त आदेश पर मंगलवार की सुबह हाजीपुर जेल में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चले गहन छापामारी अभियान के दौरान मंडल कारा से कोई भी आपत्तिजनक सामान बारामद नहीं हुआ। छापामारी अभियान के दौरान मंडल कारा में अंदर से लेकर बाहर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही।

ज्ञात हो कि मंगलवार की अलसुबह ही मंडल कारा में डीएम उदिता सिंह, एसपी मनीष एवं अभियान एएसपी आलोक कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इसके बाद मंडल कारा में छापामारी अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान के दौरान कारा परिसर, सभी बंदी कक्ष, कक्षपाल रूम सहित कारा के कोने-कोने की तलाशी ली गई। जब तक मंडल कारा में छापेमारी अभियान चलता रहा जेलकर्मियों एवं कैदियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही। हालांकि इस दौरान मंडल कारा के अंदर से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं की जा सका। छापामारी अभियान की समाप्ति के उपरांत पदाधिकारियों ने कारा प्रशासन को कई आवश्यक निर्देश दिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कारा एवं सुधार विभाग तथा गृह विभाग के संयुक्त आदेश पर मंडल कारा में छापामारी अभियान चलाया गया था। डीएम एवं एसपी की मौजूदगी में चलाए गए इस अभियान में मंडल कारा से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। हाजीपुर में चार बंद घरों में चोरी

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

हाजीपुर सदर एवं नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर स्थित आवासीय परिसर में ताला बंद कर छठ पर्व मनाने अपने पैतृक गांव गए लोगों के घरों में चोरों ने जमकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के एक तथा नगर थाना क्षेत्र के तीन घरों में जमकर चोरी की। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के थानपुर गांव के राजीव रंजन नामक सेना का जवान अपने सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कलां पश्चिमी यादुवंशी नगर स्थित घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ छठ पर्व मनाने अपने गांव गया था। इसी दौरान उसके घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर पांच हजार रुपये नकद, कई आभूषण, स्कूटी, एलइडी टीवी, इंर्भरटर, बैट्री, दो गैस सिलेन्डर, फ्रीज तथा कीमती कपड़े चोरी कर ली गई। वही सोनपुर वाणिज्य विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पासवान के अंबेदकर नगर मड़ई रोड स्थित घर के दरवाजा का कुंडी काटकर घर के अंदर प्रवेश कर गोदरेज का लॉकर तोड़कर बीस हजार रुपया नगद, साढ़े तीन लाख रुपए का आभूषण, लैपटॉप, पेनड्राइव, चार्जर, चार पुराना मोबाइल एवं कुछ कागजात चोरी कर ली। दूसरी ओर समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरिलोचनपुर गांव के शीला झा के बैंकमेंस कालोनी के अंजनी कुमार सिन्हा के मकान में स्थित किराए के मकान का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, कान का बाली, झूमका, कीमती कपड़े समेत लगभग ढ़ाई लाख रुपए कर संपत्ति चोरी कर ली गई। वही नगर थाना क्षेत्र के ही अंदरकिला शहजादपुर मोहल्ला के संगीता देवी के घर का ताला तोड़कर चौबीस सौ रुपये नकद, पैतीस हजार रुपये के आभूषण तथा कीमती कपड़ों की चोरी कर ली गई। इन चोरी की घटनाओं की अलग-अलग प्राथमिकी संबंधित थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी