पीपापुल नहीं बनने से लोगों को हो रही है परेशानी

ुुुुबिदुपुर।राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंडो राघोपुर और बिदुपुर को जोड़ने वाली पीपा पुल ब तक जुट नही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
पीपापुल नहीं बनने से लोगों को हो रही है परेशानी
पीपापुल नहीं बनने से लोगों को हो रही है परेशानी

संवाद सूत्र, बिदुपुर :

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंड राघोपुर और बिदुपुर को जोड़ने वाला पीपा पुल अब तक जुट नहीं पाया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। दिसंबर का पहला पखवाड़ा बीतने को है, लेकिन आज तक पीपापुल जोड़ा नहीं जा सका। दियारा क्षेत्र को बिदुपुर प्रखंड के चकौसन बाजार से जोड़ने वाला पीपापुल कई महीनों तक इस क्षेत्र का लाइफ लाइन रहता है। इस पुल से होकर कारोबारी, किसान, नौकरीपेशा सहित हजारों लोग प्रतिदिन गुजरते हैं। पुल के अभाव में आमलोगों को मजबूरी में नाव से गंगा नदी पार करना पड़ता है। इस पुल से इस पार के किसान खेती करने के लिए ट्रैक्टर, हल बैल आदि भी उस पार ले जाते हैं। बिदुपुर प्रखंड के विशनपुर सैदअली, गोकुलपुर, चकमहम्मद आदि गांव गंगा नदी के उस पार दियारा में हैं। जबकि राघोपुर प्रखंड के राघोपुर, फतेहपुर, जुड़ावनपुर, चकसिगार, रुस्तमपुर, रामपुर श्यामचन्द, पहाड़पुर,चांदपुरा, मलिकपुर, वीरपुर, मोहनपुर आदि गांवों के लोग काफी संख्या में प्रतिदिन इस पार आते-जाते हैं। खासकर शादी ब्याह के मौसम में लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं कारोबारियों के कारोबार भी प्रभावित होते हैं।

सूत्रों का कहना है कि गंगा नदी के दोनो ओर पीपापुल के पीपा को काफी दूर में जोड़ दिया गया है परन्तु बीच में लगभग एक किलोमीटर से अधिक दूरी में खाली पड़ा हुआ है,जिसके कारण मजबूरी में लोगों को नाव से गंगा नदी को पार करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी