बिदुपुर में बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

वैशाली। बिदुपुर थाना की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर लाल बालू लदे दो ट्रैक्टरों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:43 PM (IST)
बिदुपुर में बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त
बिदुपुर में बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

वैशाली। बिदुपुर थाना की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर लाल बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर दोनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इधर, हाल यह है कि सरकार के स्तर पर बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाए जाने के बाद भी कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी बालू का अवैध रूप से कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि, सरकार के स्तर पर सख्ती के बाद पुलिस एवं प्रशासन काफी सख्त हुई है एवं लगातार छापेमारी की जा रही है। विभिन्न मार्गों से गुजर रहे बालू लदे वाहनों को तुरंत जब्त कर पुलिस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।

सोमवार को बिदुपुर थाने की पुलिस ने मनियारपुर एवं पानापुर से दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना पर लाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया गिरफ्तार चालकों में बिदुपुर थाना के गोपालपुर निवासी युगेश्वर राय का पुत्र गुड्डू कुमार एवं देसरी थाना के नयागांव बरियारपुर निवासी महेश राय का पुत्र राजू कुमार शामिल है। इन दोनों को प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। गौरतलब हो कि बिदुपुर थाना की पुलिस विगत एक सप्ताह के अंदर लगभग आधा दर्जन बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर चुकी है। इस दौरान चालकों को भी गिरफ्तार किया है। बिदुपुर थाने की पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपना लिया है। हालांकि इसके बावजूद बालू का अवैध कारोबार करने से कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी