पातेपुर प्रखंड की मतगणना आज

जागरण संवाददाता हाजीपुर पातेपुर प्रखंड में सोमवार को हुए पंचायत चुनाव की मतदान के बाद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:44 PM (IST)
पातेपुर प्रखंड की मतगणना आज
पातेपुर प्रखंड की मतगणना आज

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

पातेपुर प्रखंड में सोमवार को हुए पंचायत चुनाव की मतदान के बाद बुधवार को स्थानीय हरवंशपुर स्थित महिला आइटीआइ भवन में मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बीच जिलाधिकारी उदिता सिंह ने एसपी मनीष, एसडीओ अरुण कुमार, एसडीपीओ राघव दयाल सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और यहां किए गए प्रशासनिक इंतजाम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए।

मालूम हो कि पातेपुर प्रखंड की 30 पंचायतों में पांच जिला परिषद सदस्य सहित विभिन्न पदों के लिए बुधवार की सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। यहां मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर वरीय अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतगणना के लिए 109 टेबल बने हैं। इसमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पदो के मतों की गिनती के लिए 17-17 टेबल होंगे। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 10 तथा पंच सदस्य एवं सरपंच के लिए 48 टेबल निर्धारित किए गए हैं। निर्वाची अधिकारी मतगणना की मानीटरिग करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि निर्धारित टेबल पर मतगणना के लिए गणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं इसकी निगरानी के लिए वरीय पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। मतगणना के कार्य में लगे सभी कर्मियों को 6.30 बजे सुबह मतगणना हाल में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है। प्रतिनियुक्त कर्मी अपनी निगरानी में स्ट्रांग रूम से ईवीएम को निकाल कर सीसीटीवी की निगरानी में टेबल तक ले जाएंगे। शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी की गई है। इस दौरान चुनाव आब्जर्वर मतगणना संपन्न कराने की सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते हुए यहां भीड़ नियंत्रण के लिए महिला आइटीआइ भवन तक पहुंचने वाली सभी रास्ते पर पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी