हाजीपुर की 44 पंचायतों में शांतिपूर्ण हुआ पैक्स का मतदान

संवाद सूत्र हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र के सभी 44 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया औसत मतदान 64त्‍‌न हुआ जिसमें सबसे अधिक गौसपुर इजरा में 92त्‍‌न जबकि सबसे कम इस्माइलपुर पंचायत में 42त्‍‌न रिकॉर्ड किया गया तीसरे स्थान पर धूप घटी पंचायत रहा जहां पैक्स भवन च पू ता मतदान केंद्र पर औसत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 11:55 PM (IST)
हाजीपुर की 44 पंचायतों में शांतिपूर्ण हुआ पैक्स का मतदान
हाजीपुर की 44 पंचायतों में शांतिपूर्ण हुआ पैक्स का मतदान

वैशाली।

जिले के तीन प्रखंडों में सोमवार को पैक्स चुनाव के लिए शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ। सदर प्रखंड क्षेत्र के सभी 44 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गए। इस प्रखंड में औसत मतदान 64 प्रतिशत हुआ। सबसे अधिक गौसपुर इजरा में 92 प्रतिशत जबकि सबसे कम इस्माइलपुर पंचायत में 42 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। तीसरे स्थान पर धोबघट्टी पंचायत रही जहां पैक्स भवन चपुता मतदान केंद्र पर औसत 81 प्रतिशत मत पड़े।

पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 20 पंचायत को दो जोन में बांटा गया था, जिसकी जिम्मेवारी वरीय उप समाहर्ता को दी गई थी। इसके अलावा प्रति दो पंचायत पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे जिनकी निगरानी में सुचारू रूप से पैक्स चुनाव कराने का जिम्मा दिया गया था। इस प्रखंड में सात मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित जबकि 37 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया था।

ज्ञात हो कि हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 26 पंचायत हैं जिनमें से छह पंचायत में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। सबसे अधिक पांच उम्मीदवार गौसपुर इजरा में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं सेंदुआरी पंचायत में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 2329 था जिसके लिए पैक्स गोदाम नैनहां में दो जबकि मध्य विद्यालय सेंदुआरी में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे। यहां औसत लगभग 58 प्रतिशत वोट डाले गए। सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में आरओ राकेश कुमार ने नियंत्रण कक्ष बनाया था जिसमें प्रखंड स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी बारी-बारी से रिपोर्ट दर्ज कर सूचना जिला प्रशासन को दे रहे थे। मतगणना मंगलवार की सुबह जीए इंटर स्कूृल में की जाएगी। चुनाव संपन्न होने के बाद मतपत्रों को जीए इंटर महाविद्यालय मैं पुलिस बल की मौजूदगी में सुरक्षित रखा गया है।

वैशाली : प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव सम्पन्न हो गया। प्रखण्ड की 16 में से 15 पंचायत में कुल 40 मतदान केंद्रों पर हुए चुनाव में करीब 51 प्रतिशत मतदान हुए। मतदान को ले लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। जहां-जहां चुनाव सम्पन्न हो गया, वहां से मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम भेज दिया गया। मतैया, अमृतपुर, गोपालपुर मतदान केंद्र पर अभी मतदाताओं की कतार लगी है। मतपत्रों की गिनती 10 दिसम्बर को महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय वैशाली में होगी। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाने में वरीय उपसमाहर्ता मनीषा, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष मंजर आलम पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए। लालगंज में शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान

लालगंज : लालगंज प्रखंड में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण पैक्स के चुनाव में मतदानअ हुआ। कुल 55 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड की कुल 21 पंचायतों में से 18 पंचायतों में चुनाव हुआ। मतदानल के लिए 48 बूथ बनाये गए थे। प्रत्येक बूथ पर एक-एक स्टैटिक एवं पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त की गई थी। प्रत्येक दो बूथ पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा छह बूथों पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्त किया गया था। पदाधिकारी लगातार गश्त करते देखे गए। प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था जहां से स्वयं निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमन मुरारी निगरानी कर रहे थे।

इस दौरान दो पंचायतों सररिया एवं पुरैनिया को छोड़कर सभी 16 पंचायतो में मतदान समय से संपन्न हो गया। बसंता जहानाबाद पैक्स में 77 प्रतिशत, रिखर पैक्स में 60, घटारो दक्षिणी पैक्स में 55, करताहां बुजुर्ग पैक्स 39, यूसुफपुर पैक्स में 61, एतवारपुर सिसौला पैक्स में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सम्बन्ध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राधा रमन मुरारी ने बताया कि सभी पैक्सों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना की जाएगी। इसके लिए 10 टेबल बनाये गए हैं।

chat bot
आपका साथी