केसीसी ऋण शिविर में पहुंचे मात्र तीन बैंक

ककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककिकिकिबअ्रद्घकिििििििििििि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:44 PM (IST)
केसीसी ऋण शिविर में पहुंचे मात्र तीन बैंक
केसीसी ऋण शिविर में पहुंचे मात्र तीन बैंक

संवाद सूत्र, पातेपुर :

पातेपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में आयोजित केसीसी ऋण शिविर बैंकर्स की उदासीनता के कारण फ्लाप रहा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में मासिक केसीसी ऋण शिविर का आयोजन किया गया था शिविर में बारह बैंक में से मात्र तीन बैंक एसबीआई डभैच्छ, मालपुर एवं सेंट्रल बैंक पातेपुर के कर्मी ही शिविर में उपस्थित हुए। कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक शिविर की तरह इस शिविर की सूचना सभी शाखा प्रबंधक को पत्र के माध्यम से दी गई थी। इसके बावजूद मात्र तीन बैंक के कर्मी शिविर में उपस्थित हुए। शेष नौ शाखाओं के कर्मी शिविर में उपस्थित नहीं हुए। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शिविर में बैंकर्स के द्वारा यही रवैया अपनाया जाता है। शिविर में 77 किसानों के आवेदन लिए गए जो सम्बंधित बैंक को लोन की स्वीकृति के लिए भेज दिए गए।

chat bot
आपका साथी