दो आटो की टक्कर में एक की मौत, आठ यात्री जख्मी

संवाद सूत्र राजापाकर (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर-बेलकुंडा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:58 PM (IST)
दो आटो की टक्कर में एक की मौत, आठ यात्री जख्मी
दो आटो की टक्कर में एक की मौत, आठ यात्री जख्मी

संवाद सूत्र, राजापाकर (वैशाली):

प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर-बेलकुंडा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की अहले सुबह दो टेंपो की टक्कर में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक महिला यात्री की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार माइल पकड़ी गांव निवासी अमर सिंह पासवान का पूरा परिवार माइल पकड़ी से राजापाकर बेलकुंडा के रास्ते मदरना जा रहा था। तभी राजापाकर-बेलकुंडा मुख्य मार्ग के कछुआही पुल के पास बेलकुंडा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित आटो ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे माइल पकड़ी से आ रही आटो सड़क पर पलट गई। जिसके कारण गाड़ी में बैठे सभी लोग घायल हो गए। चांदनी देवी के गले में आटो का एक रड टूटकर धंस गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी घायलों को राजापाकर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें सदर अस्पताल ले जाने के दौरान चांदनी देवी नाम की एक महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मौके से दोनों आटो के चालक फरार हो गए।

सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत की प्राथमिकी दर्ज

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित एलएन कालेज के निकट सड़क दुर्घटना में जख्मी अनिता देवी नामक महिला की मौत की प्राथमिकी भगवानपुर थाना में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के मुन्ना कुमार ने अज्ञात टेंपो चालक के विरुद्ध दर्ज कराई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के मुन्ना कुमार अपनी बहन की ननद अनिता देवी के साथ अपनी बाइक से मुजफ्फरपुर की ओर से घर लौट रही थी। इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर अवस्थित एलएन कालेज के निकट एक टेंपो का चालक लापरवाही के साथ टेंपो चलाते आया और बाइक में धक्का मार दिया। जिसके कारण बाइक पर पीछे बैठी अनिता देवी सड़क पर गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गई। इस दौरान बाइक के साथ मुन्ना कुमार भी गिर कर जख्मी हो गया तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया। एंबुलेंस से हाजीपुर लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी