रिटायर्ड फौजी की पत्नी की पीटकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी महुआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:17 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:17 AM (IST)
रिटायर्ड फौजी की पत्नी की पीटकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार
रिटायर्ड फौजी की पत्नी की पीटकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार

वैशाली । सुपौल टरिया पंचायत स्थित मिल्की गांव में आपसी खानपान को लेकर हुए विवाद में सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी की पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। सेवानिवृत्त फौजी ने गांव के ही एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एक नामजद अभियुक्त विदेश्वर राय को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, सराय : सराय थाने के सरसई गांव में गत दिनों हुए पुलिस पर हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लोगों में सरसई गांव के नन्हक सहनी के पुत्र दारोगा सहनी, लाल बाबू सहनी के पुत्र रणघीर सहनी और सौखी सहनी के पुत्र राज किशोर सहनी शामिल हैं। थानाध्यक्ष सुनिता कुमारी ने बताया कि दो नामजद एवं एक अज्ञात को छापामारी कर पकड़ लिया गया है। तीनों को जेल भेजा जा रहा है। इस बीच पकड़ाए लोगों ने बताया कि घटना की रात गांव के मंदिर पर विवाह कीर्तन चल रहा था। हमलोग प्रोग्राम में गाना-बजाना का काम कर रहे थे। देर रात प्रोग्राम खत्म होने पर घर लौट रहे थे तो घटनास्थल पर पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था। मारपीट की घटना पहले ही शांत हो चुका था। मालूम हो कि घटना को लेकर एसआइ कपिलदेव राय के बयान पर करीब डेढ़ सौ नामजद और अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी