बिदुपुर में तीन दिनों के दौरान 995 प्रत्याशियों का नामांकन

प्रखंड में पंचम चरण में पंचायत चुनाव को लेकर जारी नामांकन के तीसरे दिन प्रत्याशियों की अप्रत्याशित भीड़ से हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान वार्ड सदस्य पद पर नामांकन को लेकर यहां देर शाम तक अफरा-तफरी मची रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:08 PM (IST)
बिदुपुर में तीन दिनों के दौरान 995 प्रत्याशियों का नामांकन
बिदुपुर में तीन दिनों के दौरान 995 प्रत्याशियों का नामांकन

संवाद सूत्र, बिदुपुर :

प्रखंड में पंचम चरण में पंचायत चुनाव को लेकर जारी नामांकन के तीसरे दिन प्रत्याशियों की अप्रत्याशित भीड़ से हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान वार्ड सदस्य पद पर नामांकन को लेकर यहां देर शाम तक अफरा-तफरी मची रही। सोमवार को मुखिया पद के लिए दो दर्जन पंचायतो में 28 पुरुष एवं 33 महिला समेत 61 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं सरपंच पद पर 52 और पंचायत समिति सदस्य पद पर 93 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ किरण कुमारी ने बताया कि 30 सितंबर से शुरू नामांकन के तीसरे दिन तक विभिन्न पदों पर 995 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमे मुखिया पद पर 134, सरपंच पद पर 108, पंचायत समिति सदस्य पद पर 174, वार्ड सदस्य पद पर 423 एवं पंच सदस्य पद पर 156 प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे दिन यहां मुखिया पद पर मझौली से जिला मुखिया संघ अध्यक्ष अजय यादव, बाजितपुर से वीणा देवी, मजलिसपुर से दीप नारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह, चेचर से मीना देवी, बिदुपुर से निरमा देवी, पंचायत समिति सदस्य पद पर आमेर से जयकला देवी, शीतलपुर कमालपुर से प्रशांत कुमार उर्फ गुड्डू यादव, सरपंच पद पर धर्मेंद्र चौरसिया, एवं धीरज यादव ने पर्चा भरा। बीआरसी भवन में वार्ड सदस्यों के नामांकन के समय अफरा-तफरी मचने से कई महिलाएं बेहोश हो गईं। शीतलपुर कमलपुर की शीला देवी, जुड़ावनपुर की रानी कुमारी आदि को लोगों ने बाहर निकाल कर दवा-उपचार कराया। दूसरी ओर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 से सुनीता देवी, 32 से दिव्या रानी एवं 33 से पूनम देवी ने नामांकन किया है। वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 से सुनीता देवी एवं 32 से दिव्या रानी ने नामांकन दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी