हाजीपुर सदर प्रखंड में मंगलवार से शुरू होगा पंचायत चुनाव का नामांकन

संवाद सूत्र हाजीपुर पंचायत चुनाव को लेकर हाजीपुर सदर प्रखंड में मंगलवार से शुरू होने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:56 PM (IST)
हाजीपुर सदर प्रखंड में मंगलवार से शुरू होगा पंचायत चुनाव का नामांकन
हाजीपुर सदर प्रखंड में मंगलवार से शुरू होगा पंचायत चुनाव का नामांकन

संवाद सूत्र, हाजीपुर :

पंचायत चुनाव को लेकर हाजीपुर सदर प्रखंड में मंगलवार से शुरू होने वाले नामांकन की तैयारी के सिलसिले में सदर एसडीओ अरुण कुमार एवं एसडीपीओ राघव दयाल प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार एवं सीओ केके सिंह ने नामांकन अवधि के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की। एसडीओ ने कहा कि सड़क पर ज्यादा संख्या में भीड़ एकत्रित नहीं हो, क्योंकि इसी मार्ग से रेलवे जोनल मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों का आना-जाना होता हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को जाने की अनुमति मिलेगी। नामांकन स्थल के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। शोरगुल एवं हंगामा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसे कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

जंदाहा में शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों को सत्यापन का नोटिस जारी

संवाद सूत्र, जंदाहा : प्रखंड में तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों को अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। चौकीदारों के माध्यम से सभी शस्त्र धारकों को नोटिस भेजा गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाने पर 6 से 7 सितंबर, 10 से 11 सितंबर तथा 13 से 15 सितंबर तक शस्त्र सत्यापन किया जाएगा। सभी को शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले की अनुज्ञप्ति रद करने प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी