तोड़फोड़ व आगजनी के आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं

संवाद सूत्र पातेपुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:21 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:21 AM (IST)
तोड़फोड़ व आगजनी के आरोपितों  की अब तक गिरफ्तारी नहीं
तोड़फोड़ व आगजनी के आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं

वैशाली । पातेपुर थाने के मौदह बुजुर्ग गांव में एक घर पर हमला कर तोड़फोड़ और आग लगाने के आरोपित अब पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं। मोहम्मद यूनुस ने बताया कि गांव के ही रौशन कुमार, ललित सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि ने घर पर हमला कर तोड़फोड़ के बाद घर में आग लगा दी थी। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपित बार-बार धमकी दे रहे हैं। घटना के बीस दिन बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं होने से आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। इससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं। उसने वरीय अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। लालगंज में गर्भवती से मारपीट, जख्मी

संवाद सूत्र, लालगंज : थाना क्षेत्र के शाहदुल्लहपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर एक गर्भवती के साथ मारपीट की गई। महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाने को दिए गए आवेदन में राजकिशोर शर्मा की पत्नी वीणा देवी ने अपने पड़ोसी स्व. रामनौमी शर्मा के पुत्र मनोज कुमार, राजकिशोर शर्मा के पुत्र विभाष कुमार एवं उनकी पत्नी नीतू सिंह पर अचानक घर मे घुसकर मारपीट करने एवं पचास हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि मारपीट के दौरान उन्हें एवं उनकी गर्भवती बहू के साथ जान मारने की नीयत से लाठी-डंडे से मारपीट की गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी