महनार में राज्यस्तरीय टी-20 प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की टीम विजयी

महनार के वासुदेवपुर चंदेल रेलवे मैदान में आयोजित किए जा रहे राज्यस्तरीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोमवार को मुजफ्फरपुर डीएसए एवं नालंदा के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:55 PM (IST)
महनार में राज्यस्तरीय टी-20 प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की टीम विजयी
महनार में राज्यस्तरीय टी-20 प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की टीम विजयी

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

महनार के वासुदेवपुर चंदेल रेलवे मैदान में आयोजित किए जा रहे राज्यस्तरीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच सोमवार को मुजफ्फरपुर डीएसए एवं नालंदा के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम ने नालंदा की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल का रास्ता तय किया। मैच समाप्ति के उपरांत मुजफ्फरपुर टीम के अतुल प्रियंकर को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच का टॉस मुजफ्फरपुर टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20-20 ओवरों की निर्धारित मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी अतुल प्रियंकर ने तेजतर्रार 61 रन, सरफराज ने 41 रन, प्रकाश कुमार एवं तुषार कुमार ने 23-23 रन जबकि सोनू कुमार ने 22 रन बनाए। नालंदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल कुमार ने 3 विकेट, राहुल कुमार ने 2 विकेट जबकि सोनू एवं दीप कुमार ने 1-1 विकेट लिए।

221 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी नालंदा की टीम महज 84 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मैच 136 रनों के बड़े अंतर से हार गई। अपने टीम के लिए एकमात्र बल्लेबाज तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार ने सर्वाधिक 20 रन तथा दीप कुमार ने 13 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही छू सके। मुजफ्फरपुर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अतुल प्रियंकर ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया और 4 विकेट चटकाए वही मयंक कुमार ने 3 विकेट तथा तुषार, पप्पू एवं यश मेहता ने 1-1 विकेट लिए। मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के राष्ट्रीय खिलाड़ी अतुल प्रियंकर को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी