दो दिवसीय कृषि मेला का शुभारंभ

फोटो संवाद सूत्र हाजीपुर दिघी कला के पुलिस लाइन परिसर मैं जिला कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण स ह उपादान मेला का आयोजन बुधवार को प्रारंभ हुआ मेला का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार पीडी आत्मा वेद नारायण ¨सह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:22 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:22 AM (IST)
दो दिवसीय कृषि मेला का शुभारंभ
दो दिवसीय कृषि मेला का शुभारंभ

संवाद सूत्र, हाजीपुर : दिघी कला के पुलिस लाइन परिसर में जिला कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का आयोजन बुधवार को प्रारंभ हुआ मेला का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार पीडी आत्मा वेद नारायण ¨सह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वर्ष 2018-19 के इस अंतिम मेला में 2 दर्जन से अधिक कृषि यंत्र विक्रेताओं ने भाग लिया लेकिन अनुमान के मुताबिक उनके यंत्र नहीं बिक पाया। इसका मुख्य कारण यह था कि 21 फरवरी से मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा पर आरंभ है। दूसरा कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार अपने अपने चयनित पंचायत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए पंचायत में लगे हुए हैं। किसान मेला के पहली पारी में कुछ किसान और कृषि कर्मी मौजूद थे लेकिन दूसरी पाली के दौरान इनकी संख्या अपेक्षाकृत कम रही। इस दौरान डीएओ श्री कुमार ने उपस्थित किसानों से मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों तक सुगमता पूर्वक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य किसान मेला को प्रत्येक अनुमंडल स्तर पर आयोजन करने का निर्णय लिया है ताकि किसान को कृषि यंत्र एवं खेती से संबंधित अन्य सामग्री खरीदने के लिए घर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण एसएन मल्लिक ने रवि मौसम के दौरान उप जाई जाने वाली मुख्य फसल की विशेषता एवं उन में लगने वाले रोग एवं निदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कार्यक्रम में कृषि निरीक्षक संजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर ¨सह, सुशील कुमार के अलावा सर्वोत्तम कुमार गौतम कुमार अजीत कुमार, राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार आदि कृषि कर्मी ने अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी