1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद मौजी सहनी का मना शहादत दिवस

वैशाली। सन 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट 10वीं बटालियन के वीर जवान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 09:33 PM (IST)
1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद मौजी सहनी का मना शहादत दिवस
1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद मौजी सहनी का मना शहादत दिवस

वैशाली। सन 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट 10वीं बटालियन के वीर जवान शहीद मौजी सहनी को श्रद्धा के साथ याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। शुक्रवार को को पातेपुर बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के विधायक लखेंद्र कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान ने शहीद के स्मारक पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए मर मिटने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिल पाता है। जो देश के लिए शहादत देते हैं, उन्हें हमेशा याद रखा जाता है। शहीद मौजी सहनी जैसे वीर जवानों ने ही अपने शौर्य, पराक्रम से एक नहीं दो-दो बार युद्ध में पाक को ना केवल धूल चटाया बल्कि घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। उनके पराक्रम को लोग आज भी शहादत दिवस पर याद करते हैं। उन्होंने शहीद मौजी सहनी की शहादत को याद कर युवाओं को प्रेरणा देने के लिए आयोजक सह शहीद के पुत्र सैनिक सुरेंद्र सहनी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर शहीद के पुत्र सैनिक सुरेंद्र सहनी, मच्छूु सहनी, अवधेश सहनी, राकेश सहनी, अशर्फी सहनी, लक्ष्मण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार विभु, जिला उपाध्यक्ष अजब लाल साह, डॉ. शिवचंद्र सहनी, निरज मिश्रा, नरेश राय, दयानंद मंडल, नरेश सहनी, जयलाल सहनी, गणेश सहनी, सुखारी सहनी, मुकेश कुमार साह, मुखिया पति अमरेश ठाकुर, रामनरेश झा, पप्पू कुशवाहा, चंद्रमोहन कुशवाहा आदि के साथ ही सैकड़ों लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी