सोना लूटकांड में अब तक आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार

ुुसोनपुर संवाद सहयोगी । विश्व विख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का बुधवार को सरकारी स्तर पर समापन हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:55 PM (IST)
सोना लूटकांड में अब तक आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
सोना लूटकांड में अब तक आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित एक कंपनी के कार्यालय से 55 किलो 777 ग्राम सोना लूट मामले में अब तक पुलिस ने तीन महिला समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अभी भी कई स्थानों पर पुलिस छापामारी जारी है। पकड़े गए इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चार किलो सोना, एक बाइक, कंपनी के कागजात, एक कट्टा, एक जिदा कारतूस, लूट की घटना के दौरान सोना ले जाने के लिए उपयोग में लाया गया बैग बरामद किया है।

ज्ञात हो कि पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने 2 दिसंबर को इस लूट की घटना में लाइनर का काम करने वाले बिदुपुर के निशांत झा उर्फ बाबा, नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक के आसिफ उर्फ आशु खान को लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद लालगंज थाना क्षेत्र से इस लूटकांड में संलिप्त लालगंज के बसंता गांव के वीरेन्द्र शर्मा नाम के अपराधी की भाभी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तमिलनाडु से वैशाली के धर्मेन्द सहनी की गिरफ्तारी हुई और उसके बाद बिदुपुर के अपराधी धर्मेन्द्र गोप की मां एवं पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। राघोपुर से हथियार के साथ अवधेश राय को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधी ने की खुदकशी की कोशिश सोना लूटकांड मामले में पकड़ा गया शातिर अपराधी वैशाली निवासी धर्मेन्द्र सहनी ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अपने हाथ में लगाए गए हथकड़ी के ही एक नुकीले भाग से गर्दन की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना को उसने उस समय अंजाम दिया जब पुलिस की टीम को उसके घर से विभिन्न स्थानों से सोना मिलना शुरू हुआ। घर से सोना मिलते देख अपराधी ने पुलिस को दिग्भ्रमित करने तथा टीम का ध्यान सोना खोजने से हटाने के लिए उसने आत्महत्या का प्रयास किया ताकि पुलिस की टीम हड़बड़ा जाए तथा सोना खोजना छोड़कर उसे बचाने में लग जाए, लेकिन उसकी यह चाल नाकाम रहा और पुलिस अपने मिशन में कामयाब रही। उसके घर से एक किलो सोना बरामद किया गया। अपराधियों ने सोना को चावल की बोरी समेत अन्य सामान में रखा था छिपाकर अपराधियों ने अपने घर में लूटे गए सोना को काफी होशियारी से छिपा कर रखा था। अपराधियों ने लूटे गए सोना को चावल की बोरी, पैन्ट की जेब, साड़ी, आलमीरा, समेत कई स्थानों पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में छुपाकर रखा था। अपराधियों का मानना था कि यदि पुलिस उसे पकड़ भी लेती है तथा उसके घर में सोना की तलाश करेगी तो इन स्थानों पर पुलिस की नजर नहीं जाएगी तथा इसे बचाया जा सकता है। लेकिन पुलिस की टीम ने इन अपराधियों की घरों की तलाशी काफी बाररकी से की तथा घर के कोने-कोने में छुपाकर रखे गए सोने को बरामद कर लिया। सोना लूटकांड गैंग के किगपिन हैं दो शातिर अपराधी एसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने बताया कि इस सोना लूटकांड के किगपिन दो शातिर अपराधी हैं। इस लूटकांड की घटना को धर्मेन्द्र गोप एवं वीरेन्द्र शर्मा के शातिराना दिमाग ने अंजाम दिया था। दोनों शातिर अपराधियों ने अपने सहयोगियों के साथ पहले भी लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए अपराधी धर्मेन्द सहनी इससे पूर्व भी लूटकांड में जेल जा चुका है। वह इतना शातिर है कि इस जिले में आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद अक्सर बाहर भाग जाता था। इधर लगातार कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह भाग कर तमिलनाडु जाकर काम करने लगता था। मामला पुराना पड़ने पर वह पुन: लौटकर अपने घर आ जाता था तथा किसी घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने काम पर चला जाता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस इस इलाके में हाथ-पैर मारती रहती थी।

chat bot
आपका साथी