महुआ में तेज बारिश में कई घर गिरे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सहयोगी महुआ (वैशाली) महुआ में तेज बारिश एवं हवाओं के कारण कई कच्चा मकान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 11:25 PM (IST)
महुआ में तेज बारिश में कई घर गिरे, जनजीवन अस्त-व्यस्त
महुआ में तेज बारिश में कई घर गिरे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सहयोगी, महुआ (वैशाली) :

महुआ में तेज बारिश एवं हवाओं के कारण कई कच्चा मकान गिर गए। मकान गिरने से जहां कई लोग बेघर हो गए, वहीं बारिश के कारण महुआ नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में भी कई घरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवाओं के कारण महुआ प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के वार्ड नंबर पांच कादिलपुर में मो. इदरीश, मो. कासिम, मो. मुस्ताक सहित कई लोगों का मकान गिर गए। मकान गिरने के वक्त घर के लोग दूसरे कमरे में थे जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। वहीं महुआ नगर परिषद के कई वार्ड के अलावा समसपुरा, कुशहर, छतवारा, सिघाड़ा सहित कई गांव में पानी घरों में घुस गया है। जिसके कारण लोग परेशान हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण वाया नदी जलस्तर में भी काफी वृद्धि हो गई है। सिघाड़ा मुकुंदपुर के नजदीक वाया नदी का बांध भी टूट गया है। बांध टूट जाने के कारण पानी का फैलाव गांव में तेजी से हो रहा है। बांध टूटने की सूचना स्थानीय प्रशासन को लोगों ने दी है। लोगों ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत बांध का निर्माण दो माह पूर्व लगभग दस लाख रुपये की लागत से कराया गया था। काम के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही की गई। इसके कारण निर्माण के साथ ही दो बार बांध टूट गया। वहीं लगातार बारिश एवं तेज हवाओं के कारण पिछले चौबीस घंटे से महुआ के सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति भी ठप थी। विभाग की सक्रियता के कारण शनिवार को विद्युत की आपूर्ति बहाल की गई।

chat bot
आपका साथी