बिगड़ी कानून-व्यवस्था तो हिरासत में लिए गए भगवान, इस तरह पहुंच गए थाने

भक्तों के बीच मठ की जमीन को लेकर चल रहे तनाव के बीच दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसके बाद बात यहां तक पहुंच गई कि हनुमानजी की प्रतिमा को पुलिस स्टेशन लाया गया। जानिए क्यों...

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:31 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:04 PM (IST)
बिगड़ी कानून-व्यवस्था तो हिरासत में लिए गए भगवान, इस तरह पहुंच गए थाने
बिगड़ी कानून-व्यवस्था तो हिरासत में लिए गए भगवान, इस तरह पहुंच गए थाने

 वैशाली, जेएनएन। भक्तों ने विरोधियों से मारपीट की तो हनुमानजी थाने लाए गए। चौंकिए नही, आप जो सोच रहे वैसा मामला नहीं है। बात हनुमानजी की प्रतिमा की हो रही है।  

सदर थाना क्षेत्र के पानापुर गौराही गांव में गुरुवार को मठ की जमीन को लेकर जमकर मारपीट हुई। सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त कर रही है और हनुमान जी की मूर्ति को उठाकर थाने ले गई है। 

 मठ की जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद है। कोर्ट में भी मामला चल रहा है। पुजारी का कहना है कि विवादित भूखंड मठ का है जबकि किसान उसे अपना बता रहा है। तीन दिन पूर्व तीसरे पक्ष ने विवादित भूमि पर हनुमान जी की मूर्ति रखकर वहां पूजा-पाठ शुरू कर दिया।

समझाने पर भी जब नहीं हटे तो पुजारी ने मूर्ति उठाकर मठ में रख ली। इसके बाद मूर्ति रखने वाले उग्र हो गए और मारपीट होने लगी। सूचना पर सदर थाना पुलिस व  सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई। साथ ही हनुमानजी की मूर्ति को सदर थाने ले गए। पुलिस ने बताया कि सभी पक्षों के कागजात देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी