मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिपण्णी को लेकर युवा जदयू ने फूंका तेजस्वी का पुतला

विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल करने के विरोध में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पुतला जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:46 PM (IST)
मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिपण्णी को लेकर युवा जदयू ने फूंका तेजस्वी का पुतला
मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिपण्णी को लेकर युवा जदयू ने फूंका तेजस्वी का पुतला

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल करने के विरोध में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पुतला जलाया। युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक पर पुतला दहन के दौरान प्रतिपक्ष के नेता से इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। पुतला दहन में जिला उपाध्यक्ष मदन कुमार राय, शक्ति किशोर, राम सिंह, नीरज कुमार, विशालचंद कुशवाहा, मृत्युंजय कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, धीरेंद्र कुमार तिवारी, अमरनाथ चौधरी, जितेंद्र राणा, अनुपलाल सिंह, संजय सुमन, जितेंद्र पटेल, सौरभ कुमार, बिट्टु कुमार, राजकिशोर सहनी, सुधांशू रंजन, मो. राजा, अजय सहनी, मीडिया सेल प्रदेश सूचना प्रभारी आदि शामिल थे। इस मौके पर युवा जदयू नेताओं ने आरोप लगाया कि विधानसभा सत्र के अंतिम दिन प्रतिपक्ष के नेता ने जानबूझ कर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बातें नहीं करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अमर्यादित भाषा को प्रयोग किया। प्रतिपक्ष के नेता सदन में विकास की बात नहीं कर सिर्फ व्यक्तिगत टीका-टिपण्णी करने की प्रवृति से अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। नेताओं ने कहा कि चुनाव में हार के कारण तेजस्वी यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं। जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के मान-सम्मान और स्वाभिमान पर कोई ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैसे लोगों का जमकर प्रतिकार किया जाएगा। इसके पहले युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय से तेजस्वी यादव का पुतला जुलूस निकाला तथा गांधी चौक पर पहुंचकर उसका दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ता तेजस्वी यादव से इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा करने की मांग कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी