कम वजन वाले 40 बोरा चोकर के साथ मजदूर गिरफ्तार

कककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:45 PM (IST)
कम वजन वाले 40 बोरा चोकर के साथ मजदूर गिरफ्तार
कम वजन वाले 40 बोरा चोकर के साथ मजदूर गिरफ्तार

वैशाली। सराय थाना क्षेत्र के सराय हाट रोड में एक गोदाम में चोकर के बोरे को खोल कर दूसरे बोरा में रखकर वजन को कम कर सिलाई करने की सूचना मिलने पर सराय पुलिस ने छापेमारी की और एक मजदूर करते हुए 40 बोरा चोकर जब्त कर लिया। इस संबंध में एसआइ कपिलदेव राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि गश्ती के दौरान सराय हाट रोड पहुंचने पर एक गोदाम खुला हुआ पाया। उसमें एक मजदूर काम कर रहा था। जैसे ही मजदूर की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी कि वह भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। नाम-पता पूछे जाने पर उसने अपने को सरसई गांव निवासी स्व. दशई पंडित का पुत्र गणेश पंडित बताया। अपने गोदाम मालिक का नाम सराय पुराना बजार निवासी फुलेश्वर प्रसाद का पुत्र भोला प्रसाद बताया। गोदाम में रहे चोकर के बोरे को सिलाई खोलकर दूसरे बोरे में चोकर रख कर सिलाई की जा रही थी। पकड़े गये मजदूर से जब इसके बारे में पूछा गया तो बताया कि 45 किलो चोकर के बोरे को खोलकर दूसरे बोरा में 44 किलो वजन कर सिलाई की जा रही थी। गोदाम के अन्दर 40 बोरा चोकर पकड़ा गया। जब उसका वजन किया गया तो 44 किलो वजन पाया गया। गोदाम में बोरा सिलने वाले मशीन और वजन करने वाला कांटा भी मिला। गोदाम में काम कर रहे मजदूर एवं गोदाम मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी