पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स का किया भ्रमण

प्रखंड के पहाड़पुर तोई गांव स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स केंद्र का परिभ्रमण करने गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद पहुंचे। उन्होंने केंद्र का भ्रमण कर यहां चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:29 PM (IST)
पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स का किया भ्रमण
पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स का किया भ्रमण

संवाद सूत्र, सहदेई बुजुर्ग :

प्रखंड के पहाड़पुर तोई गांव स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स केंद्र का परिभ्रमण करने गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद पहुंचे। उन्होंने केंद्र का भ्रमण कर यहां चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। उनके आगमन को यहां उद्यान विभाग के राज्य के पदाधिकारियों के अलावा वैशाली के जिला कृषि पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे थे।

जस्टिस प्रसाद ने परिसर स्थित पॉली हाउस, हाईटेक नर्सरी सहित यहां चल रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से ली। उनके साथ मौके पर मौजूद राज्य के उद्यान विभाग के उपनिदेशक नीतीश कुमार राय, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार एवं सहायक निदेशक उद्यान ओम प्रकाश मिश्रा ने यहां फलों के तैयार किए जा रहे पौधों के बारे में विस्तार से बताया। जस्टिस प्रसाद ने स्ट्रॉबेरी, केला, पपीता, लीची, आम, अमरूद, अनार, खरबूज आदि फलों के उत्पादन के संबंध में जाना। कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने पौधों के कलम तैयार करने सहित बीज से पौधे बनाए जाने की जानकारी विस्तार से दी।

इस मौके पर जस्टिस को स्ट्रॉबेरी का फल भी खिलाया गया। जिसके बाद उन्होंने इस फल के स्वाद की खूब तारीफ की और इससे उत्तम क्वालिटी का बताया। इसके पूर्व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स केंद्र पहुंचने पर जस्टिस प्रसाद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर परियोजना पदाधिकारी प्रशांत कुमार, पूर्व जिला उद्यान पदाधिकारी नागेश्वर ठाकुर, अंकित कुमार, राजेश कुमार, प्रभारी आलोक कुमार, प्रखंड के बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी, देसरी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार, सहदेई ओपी अध्यक्ष धनंजय चौधरी के साथ अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ कृषि विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी