जदयू किसान प्रकोष्ठ की बैठक में कृषि योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प

किसानों के लिए चलाई जा रही राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जदयू किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव तक पहुंचने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:43 PM (IST)
जदयू किसान प्रकोष्ठ की बैठक में कृषि योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प
जदयू किसान प्रकोष्ठ की बैठक में कृषि योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : किसानों के लिए चलाई जा रही राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जदयू किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव तक पहुंचने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को शहर के गांधी आश्रम में जिलाध्यक्ष अशर्फी सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई प्रकोष्ठ की बैठक में इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला हुआ। मौके पर गोरौल प्रखंड के आदमपुर कटरमाला निवासी आत्मा से जुड़ी लक्ष्मी कुमारी, महनार के पूर्व सैनिक श्यामनंदन राय, राजापाकर जाफरपट्टी के अल्लीपुर मंझीपुर निवासी शंकर सिंह एवं हाजीपुर हरौली के शहवाजपुर पटवा निवासी शैलेंद्र कुमार को किसान प्रकोष्ठ जिला महासचिव तथा हाजीपुर लिच्छवीनगर के पूर्व बैंक अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह को जिला सचिव बनाते हुए मनोनयन पत्र सौंपा गया।

प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राधेश्याम मिर्जापुरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता कुशवाहा, पूर्व प्रत्याशी एवं दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान शास्त्री, मीडिया सेल प्रदेश सूचना प्रभारी शशि, जिला मीडिया संयोजक रामनिवास प्रसाद यादव, जिला सह संयोजक घुरन राय आदि ने बैठक में विचार रखे। वक्ताओं ने केंद्र सरकार के कृषि संशोधन विधेयक पेशी के दौरान राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ विपक्षियों के दु‌र्व्यवहार की कड़े शब्दों में निदा की।

बैठक में किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामलगन सहनी, जिला महासचिव मुंद्रिका राय, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, जंदाहा प्रखंडअध्यक्ष रामजतन सिंह, गोरौल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, भूवनेश्वर प्रसाद सिंह, महुआ विजय किशोर गुड्डू, उमाशंकर पासवान, मुकेश पासवान, लालबाबू साह, संजय कुमार आदि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी