विधानसभावार 5 हजार कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार कर रहा जदयू

-वैशाली जिले में 22 से 28 जुलाई के बीच होगा विधानसभा स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन जागरण संवाददाता हाजीपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 01:43 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:11 AM (IST)
विधानसभावार 5 हजार कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार कर रहा जदयू
विधानसभावार 5 हजार कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार कर रहा जदयू

वैशाली । जदयू के प्रदेश महासचिव सह जिले के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी रामगुलाम राम ने पार्टी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी के ऑनलाइन लिक से जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों से कम से कम पांच हजार कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन लिक से जोड़ने का लक्ष्य है। अभी तक महनार विधानसभा क्षेत्र में 5466, वैशाली में 3711, राजापाकर में 3015, महुआ में 776, लालगंज में 751, राघोपुर में 751, हाजीपुर में 671 तथा पातेपुर विधानसभा में 96 कार्यकर्ता पार्टी लिक से जुड़ पाए हैं।

उन्होंने जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सभी विधानसभा प्रभारियों, प्रखंड-नगर अध्यक्षों, सभी स्तर के पदाधिकारियों, मीडिया सेल प्रभारियों के साथ सभी पंचायत, वार्ड एवं बूथ अध्यक्ष-सचिवों से अपने-अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की ओर से भेजे गए ऑनलाइन लिक से जोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लिक में जिला का चयन कर विधानसभा क्षेत्र का नाम और अपने नाम के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करना है। मीडिया सेल प्रदेश सूचना प्रभारी प्रो शशि ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अब संगठन और विधानसभा चुनाव का तरीका बदल रहा हैं। अब व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर हैंडल जैसे वर्चुअल माध्यमों से संगठन चलेगा और चुनावी रैली होगी। इसलिए हर कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यमों से जोड़ना आवश्यक है। वैशाली जिले में 22 जुलाई को लालगंज और पातेपुर विधानसभा, 24 जुलाई को वैशाली, महुआ एवं महनार विधानसभा, 25 जुलाई को राघोपुर, 27 जुलाई को हाजीपुर तथा 28 जुलाई को राजापाकर विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन होगा।

chat bot
आपका साथी